Uttar Pradesh

अब बेसन नहीं, आम से बनते हैं लड्डू! सुल्तानपुर की महिला ने किया कमाल, जानें शुगर पेशेंट भी खा सकें ऐसे टिप्स – Uttar Pradesh News

Last Updated:July 28, 2025, 13:12 ISTMango Ladoo: सुल्तानपुर की सविता श्रीवास्तव ने आम का लड्डू तैयार किया है, जो शुगर फ्री भी हो सकता है. नैना माता मंदिर के पास उनकी दुकान पर यह लड्डू उपलब्ध है. आइए जानते है इसकी रेसिपी…… उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर जिला अपने अजब-गजब कारनामों के लिए काफी पहले से जाना जाता रहा. ऐसे में अब यहां की रहने वाली सविता श्रीवास्तव ने व्यंजन की दुनिया में एक नए पकवान को ढूंढ निकाला है, जिसमें वह इस समय चल रहे पके आम के सीजन में आम का लड्डू तैयार कर रही हैं और उसको बाजार में अच्छे दामों में भी बेच रही हैं. तो आइए जानते हैं किस तरह से आम का लड्डू बनता है और इसकी क्या है रेसिपी..? आम का लड्डू बनाने वाली एक्सपर्ट सविता श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले आम के पल्प को निकालकर मिक्सर में जूस जैसा बना लेना चाहिए. हो सके तो लड्डू बनाने के लिए वह आम इस्तेमाल करें जो टाइट हो. लड्डू बनाने के लिए सबसे उपयुक्त आम ‘तोतापरी’ होता है. मिक्सर में आम का पेस्ट बनाने के बाद कड़ाही में देसी घी के साथ आम का पेस्ट और मिल्क पाउडर मिक्स करके थोड़ी देर तक भून लेना चाहिए. इसके बाद इसमें केसर, बादाम, काजू, इलायची आदि सामग्री को डालना चाहिए और लड्डू बनाते वक्त गरी के बुरादे को हल्का-हल्का ऊपर लपेट लेना चाहिए. इससे लड्डू टाइट हो जाता है. आम के लड्डू की सबसे खास बात यह है कि आप इसे शुगर फ्री भी बना सकते हैं. इसमें आप काजू, बादाम, किशमिश आदि ड्राई फ्रूट्स को डालकर स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ शुगर फ्री भी बना सकते हैं. बस इसमें आम की ही मिठास को रहने दें. अलग से चीनी या अन्य कोई मीठा पदार्थ ना डालें, तो आम का लड्डू शुगर की बीमारी वाले लोगों के लिए भी खाने योग्य रहेगा. अगर आप आम का लड्डू नहीं बना पाते हैं और आपको आम का लड्डू खाने का मन है, तो आपको सुल्तानपुर शहर आना होगा. यहां पर नैना माता मंदिर से रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने पर सविता श्रीवास्तव की दुकान पर यह स्वादिष्ट लड्डू खाने को मिल जाएगा.homelifestyleसावन में खाएं आम के लड्डू, शुगर फ्री भी और सुपर टेस्टी भी, जानें रेसिपी

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या समाचार: ध्वजा रोहण के बाद अब रामनगरी भरेगी आर्थिक उड़ान, यूपी की अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल

अयोध्या की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण से अयोध्या: राम नगरी में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Scroll to Top