Uttar Pradesh

अब बेरोजगारी होगी दूर…फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं, जानें आवेदन की प्रक्रिया



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: अक्सर आपने देखा होगा कि रोजगार के लिए युवक-युवतियों को बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है. लेकिन उनसे बाद भी रोजगार नहीं मिल पाता. ऐसे में बेरोजगारी को दूर करने के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ने जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिएसुनहरा अवसर लेकर आया है. जी हां, उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र बेरोजगारों को फ्री में प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए काबिल बनाएगी, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने में सफलता मिलेगी.

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मायाराम सरोज ने कहा कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से फ्री है. यह उन बेरोजगार युवकों और युवतियों के लिए है जो बेरोजगार बैठे हैं. जो इस योजना का लाभ उठाकर रोजगार पाने में सफल हो सकते हैं. इसका आवेदन शुरू हो चुका है समयानुसार आवेदन कर हर कोई इसका लाभ पा सकता है.

बेरोजगारी होगी दूरमहाप्रबंधक मायाराम सरोज ने आगे बताया कि युवक और युवतियों के 04 माह प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू हो चुके है. जो19 नवंबर 2023 तक किये जाएंगे. प्रशिक्षण में इलेक्ट्रिशियन, सिलाई ट्रेड के बारे में विधिवत जानकारी दी जाएगी. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. प्रशिक्षणके अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की महिलाओ को 30 प्रतिशत और दिव्यांगजन को 04 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जायेगा. चयनित होने के बाद लाभार्थी को 04 माह का स्वाल्पाहार और यातायात व्यय प्रदान किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदनइस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पाने के लिए तय तिथि को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना है. तिथि समाप्त होने के बाद कोई आवेदन सफल नहीं हो पाएगा. नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए युवक और युवतियों का आवेदन शुरू हो चुका है. आवेदन करने के लिए मुख्य रूप से जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक (जरूरी), शैक्षणिक योग्यता और निवास प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है. आवेदन से संबंधित इस वेबसाइट https://www.diupmsme.upsdc.gov.in पर भी जानकारी उपलब्ध है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के दौरान चयनोपरांत लाभार्थी को चार माह का स्वल्पाहार एवं यातायात व्यय भी प्रदान किया जाएगा.
.Tags: Ballia news, Job news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 16:12 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top