अब आम के सूखे बाग फिर से होंगे हरे, सरकार देगी पैसा, बस इस योजना का फटाफट उठाएं लाभ

admin

authorimg

Last Updated:July 29, 2025, 13:36 ISTAgriculture News: जुलाई में पौधारोपण के साथ, सरकार आम के पुराने बागों के जीर्णोद्धार के लिए किसानों को 12 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दे रही है. आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खतौनी जरूरी है.हाइलाइट्ससरकार आम के पुराने बागों के लिए 12 हजार प्रति हेक्टेयर देगी.आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खतौनी जरूरी है.जुलाई में पौधारोपण के साथ बागों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: जुलाई का महीना पौधारोपण के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. सरकार भी इन्हीं दिनों पौधारोपण कराती है. जिसमें लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. इसके साथ ही अब सरकार किसानों के आम के पुराने  बाग का जीर्णोद्धार कराने के लिए भी पैसा खर्च कर रही है. जिन किसानों के पुराने बाग हैं और वह फसल नहीं देते हैं, ऐसे बाग के लिए सरकार अब पैसा खर्च कर रही है. किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि आम के पुराने बाग के कटान के मामले लगातार सामने आ रहे थे. बहुत से ऐसे बाग थे, जो आप फल नहीं दे रहे थे. या फिर कम उत्पादन दे रहे थे. अब सरकार आम के पुराने बाग का जीर्णोद्धार कराने के लिए किसानों को अनुदान दे रही है. ऐसा करने से पेड़ों के कटान पर रोकथाम लगेगी. किसानों की आय में भी इजाफा होगा. सरकार विभाग की कटाई- छटाई कैनोपी मैनेजमेंट और पेड़ों को उपचार देने के लिए अनुदान दे रही है. जिसके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं.

लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन

आम का जीर्णोद्धार कराने के लिए उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग द्वारा किसानों को 12 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जा रहा है. किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. या फिर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के कागजात खतौनी की आवश्यकता होगी.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में …और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में … और पढ़ेंLocation :Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureअब आम के सूखे बाग फिर से होंगे हरे, सरकार देगी पैसा, बस इस योजना का उठाएं लाभ

Source link