India vs England 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट में तीसरे दिन का खेल जारी है. दोनों टीमों के बीच पिछले दो दिन कांटे की टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर लगी हुई है. इस बीच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा पहुंच गए हैं. हिटमैन को देखने के लिए फैंस अक्सर बेताब रहते हैं. अब ओवल टेस्ट भारतीय फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हो सकता है. साथ ही इस करो या मरो के मैच में शुभमन गिल को भी इशारों-इशारों में विनिंग हिंट मिल सकते हैं.
मई में लिया था संन्यास
रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे शानदार कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को गुच्छों में जीत दिलाई. टेस्ट क्रिकेट में फैंस रोहित की मस्ती को काफी पसंद करते थे. इस सीरीज में भी उन्हें सभी मिस कर रहे हैं. हिटमैन ने मई में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उसी हफ्ते विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, दोनों का सरप्राइज रिटायरमेंट बड़ा मुद्दा साबित हुआ, लेकिन हिटमैन ने इसे खुद का फैसला बताया था.
ओवल में फैंस की मौज
ओवल टेस्ट पहले ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था. अब रोहित शर्मा की मौजूदगी से इस मुकाबले में चार चांद लग जाएंगे. रोहित का मस्ती से भरा अंदाज भी मैच के बीच में दिख सकता है. रोहित शर्मा के आते ही उनका ओवल में एंट्री का पहला वीडियो ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित इस मैच को किस अंदाज में इंजॉय करते हैं.
(@mufaddal_vohra) August 2, 2025
पहले घंटे में भारत को बढ़त
टीम इंडिया मैच में आगे नजर आ रही है. केएल राहुल दूसरी पारी में साई सुदर्शन का बल्ला नहीं चला. दूसरे दिन ही टीम इंडिया ने इन दो बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन दूसरे छोर से टीम इंडिया के खूंखार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने खूंटा गाड़ लिया. आकाश दीप उनका साथ देने उतरे. फिलहाल टीम इंडिया 118 रन से आगे चल रही है.