Uttar Pradesh

अब 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे गेट के लिए आवेदन, लेकिन करना पड़ेगा यह काम



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. अगर आपने अभी तक गेट और जैम की परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. देश के प्रतिष्ठित आईआईटी एनआईटी से मास्टरकोर्स करने के लिए गेट ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग वजैम जॉइंट एडमिशन टेस्ट देना जरूरी होता है. इस बार वर्ष 2024 में इस एग्जाम को आईआईटी कानपुर करा रहा है.

परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 29 सितंबर है जो छात्र छात्राएं पार्टिसिपेट करना चाहते हैं वह पार्टिसिपेट कर सकते हैं 29 सितंबर तक अगर आप फॉर्म नही पर पाएंगे फिर भी आपके पास एक लास्ट चांस है. डेट को 13 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है लेकिन आपको विलंब शुल्क देना पड़ेगा, विलंब शुल्क के साथ आप 13 अक्टूबर तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे. गेट की वेबसाइट पर जाकर छात्र आवेदन कर सकते हैं.

इस दिन होगा एग्जाम

वर्ष 2024 के लिए यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. आईआईटी कानपुर द्वारा इस साल या परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. गेट की परीक्षा की बात की जाए तो यह परीक्षा तीन चार 10 व 11 फरवरी को देशभर में होगी तो वही जॉइंट एडमिशन टेस्ट 11 फरवरी को होगा.

IIT संस्थानों में होता है दाखिले

बता दें गेट के आधार पर ही देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी एनआईटी में दाखिला मिलता है और इसके बाद करियर बनाने के भी कई शुभ अवसर मिलते हैं. गेट का आयोजन देशभर के प्रतिष्ठ संस्थान मिलकर करते हैं. इस बार मुख्य रूप से आईआईटी कानपुर इसका आयोजन कर रहा है.
.Tags: Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 23:32 IST



Source link

You Missed

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top