Sports

आयुष म्हात्रे से लेकर रघुवंशी तक… IPL में तबाही मचाने वाले प्लेयर्स की चमकी किस्मत, इस ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश



आईपीएल 2025 रोमांच की तरफ रुख कर चुका है. प्लेऑफ की लिए टीमें लगातार जद्दोजहत करती नजर आ रही है. इस लीग में कई युवा प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. जिसमें मुंबई के आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी समेत कई उभरते सितारे शामिल रहे. अब आईपीएल के बाद ये प्लेयर्स मालामाल होने वाले हैं. ये प्लेयर्स बुधवार को मुंबई टी20 लीग की नीलामी में शामिल होंगे. इस ऑक्शन में लगभग 280 खिलाड़ियों के नाम होंगे. हालांकि, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर बड़ी बोली की उम्मीद की जा सकती है. 
26 से शुरू होगी लीग 
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा. इसके अगले ही दिन 26 मई से मुंबई टी20 क्रिकेट लीग के सीजन 3 का आयोजन होगा. ये टूर्नामेंट 26 मई से 8 जून तक वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा. टी20 मुंबई लीग के सीजन 3 की नीलामी रोमांचक होने जा रही है, जिसमें लगभग 280 खिलाड़ी बुधवार को मुंबई में नीलामी में शामिल होंगे.
म्हात्रे ने किया शानदार प्रदर्शन
इस नीलामी में कुछ 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे शामिल हैं, जिन्होंने मौजूदा आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करके धूम मचाई है. अंगकृष रघुवंशी, तनुश कोटियन और मुशीर खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. म्हात्रे आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में अपने शतक से चूके, लेकिन उन्होंने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इस लीग में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस पूल में सिद्धेश लाड और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें… भारत के लिए खतरे में ODI क्रिकेट का भविष्य… विराट कोहली ने समझा दिया गणित, किया बड़ा इशारा
आइकन प्लेयर्स में शामिल दिग्गज
टीमों ने पहले ही अपने-अपने दल में आइकन खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव (ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट), अजिंक्य रहाणे (बांद्रा ब्लास्टर्स), श्रेयस अय्यर (सोबो मुंबई फाल्कन्स), पृथ्वी शॉ (नॉर्थ मुंबई पैंथर्स), शिवम दुबे (एआरसीएस अंधेरी), शार्दुल ठाकुर (ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स), सरफराज खान (आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स) और तुषार देशपांडे (मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स) शामिल हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top