गाजियाबाद. आईएमस कॉलेज परिसर में आज आयकर विभाग के आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण निदेशक कार्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें विभाग की वर्तमान करयोजनाओं और करदाताओ के हित में लिए जा रहे कदमो के बारे में बताया गया, जिससे करदातओं की समस्‍याओं का समाधान किया जा सके. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा थे. कार्यक्रम में आयकर निदेशक राजगपोल शर्मा, संजय जोसफ,सुमोना सेन और आरती अग्रवाल ने संवाद कार्यक्रम में समस्याओं का निराकरण किया.

आईएमस कॉलेज परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्‍या में विभाग के कर्मचारियों ने हिस्‍सा लिया. कार्यक्रम में तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई. एक्‍सपर्ट और विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों को करदाताओं के हितों को लेकर तमाम बारीकियां बताई, जिससे करदाता को परेशानी न हो. साथ ही करदाताओं और अन्य प्रतिभागियों को थर्ड पार्टी अनुपालन, ई वेरिफिकेशन और अनुपालन के विषय में विशेष रूप से दिल्ली से आयी तकनीकी टीम ने जानकारी दी.

इस अवसर पर अपर आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा, संतोष कुमार,यशपाल चावला, प्रवीण कुमार, अंकित तिवारी, उपस्थिति रहे. गाजियाबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन आयकर अधिकारी मनीष कुमार, विवेकानंद, सुषमा सिंघल, ओ पी सिन्हा, नीरज त्रिपाठी, अंशुल गौड़,दीपक कुमार, वेद प्रकाश, संतोष कुमार,विपिन कुमार और उनकी टीम द्वारा किया गया . मंच का संचालान आयकर अधिकारी दिलीप सिंह राजावत द्वारा किया गया.
.Tags: Ghaziabad News, Income taxFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 20:19 IST



Source link