GT vs RCB: IPL 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने सिर्फ दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. लेकिन इस मैच में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान एक घातक वाकया देखने को मिला जहां गुजरात का एक बल्लेबाज आउट होकर बदतमीजी पर उतर आया.
गुजरात के बल्लेबाज ने मचाई तोड़फोड़
जी हां, आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इस मैच में बदतमीजी दिखाई. वो आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले से बिल्कुल खुश नहीं थे, जिसके बाद वो काफी गुस्से में आ गए. दरअसल हुआ यूं कि गुजरात की पारी का छठा ओवर ग्लेन मैक्सवेल लेकर आए. तभी इस ओवर की दूसरी गेंद पर वेड ने एक स्वीप खेलने की कोशिश की. लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी. आरसीबी के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और मैदानी अंपायर ने वेड को आउट दे दिया.
Aggressive reaction from Matthew Wade in the dressing room…#Wade#GTvRCB #RCBvsGT pic.twitter.com/EKLrQ5cVTu
— Ajay maurya (@Ajaymaurya619) May 19, 2022
बुरी तरह हो गए नाराज
इसके बाद वेड ने फैसला किया कि वो रिव्यू लेंगे. रिव्यू लेते वक्त वेड काफी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि गेंद उनके बल्ले से लगी है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और रिव्यू में देखने को मिला कि गेंद बल्ले को नहीं लगी है. तभी वेड को आउट दे दिया गया और वो बुरी तरह से झल्ला उठे. वेड ने 13 गेंदों पर 16 रन बनाए मगर वो आउट हो गए. आउट होने के बाद वो काफी गुस्से में नजर आए, जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में हेलमेट फेंककर मारा. इतना ही नहीं उन्होंने अपना बैट कई बार जमीन पर भी पटका.
आरसीबी की शानदार जीत
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी. आरसीबी के लिए ये अंतिम 4 में जाने का आखिरी मौका था और आज विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा. विराट ने इस मैच में हाफ सेंचुरी भी ठोकी. गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने सिर्फ दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. अब आरसीबी की टीम उम्मीद करेगी कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार जाए.
Source link
Earthquake of magnitude 5.4 strikes Andaman and Nicobar Islands
Meanwhile, German Research Centre for Geosciences (GFZ) said the magnitude of the earthquake was 6.07 on Richter scale.…

