India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आते ही जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय लोग उस देश के साथ कोई भी क्रिकेट मैच खेलने के समर्थन में नहीं खड़े हैं, जो आतंक को सपोर्ट करता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई की धरती पर खेला जाएगा. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें सुपर-4 में एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं. दोनों टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में (क्वालीफाई करने की सूरत में) भी एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकती हैं.
भारत-PAK मैच पर उठे सवाल
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. भारतीय लोगों में गुस्सा और नाराजगी भरी हुई है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच 13 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं, जबकि दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती रहती हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादियों ने भारत के 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. यह घाव अभी भरा भी नहीं था कि एशिया कप 2025 के शेड्यूल ने भारतीय फैंस में आक्रोश पैदा कर दिया है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर दिल्ली के लोगों ने Zee News को अपना रिएक्शन दिया है. दिल्ली के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी कीमत पर मैच नहीं होना चाहिए.
(@ZeeNews) July 27, 2025
‘BCCI को शर्म आनी चाहिए’
भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर दिल्ली के लोगों का कहना है कि BCCI को सिर्फ पैसे की चिंता है और उसे शर्म आनी चाहिए. BCCI अगर सिर्फ पैसे के बारे में सोच रही है तो उसे अपने नाम में से ‘I’ हटा देना चाहिए. ‘आतंकिस्तान’ के साथ क्रिकेट नहीं हो सकती है. एक शख्स ने कहा, ‘हम BCCI का विरोध करते हैं और पाकिस्तान के साथ मैच बिलकुल भी नहीं खेलना चाहिए. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.’ एक अन्य शख्स ने कहा, ‘ये सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मैच का ऐलान नहीं है, बल्कि देश के साथ खिलवाड़ है.जहां एक तरफ आतंक के खिलाफ सरकार और सेना ऑपरेशन चला रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ BCCI को अपने प्रोमोशन की पड़ी है. हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच के खिलाफ हैं.
पहलगाम आतंकी हमला नहीं भूला देश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने 7 मई को लिया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में घुसकर कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने पलटवार किया तो भारत ने उसे भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उसके कई सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. 7 मई से लेकर 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच वार-पलटवार जारी रहा. अंत में 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. इतना सब कुछ घटित होने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने से भारतीय फैंस गुस्से में जल रहे हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी किया विरोध
एशिया कप का शेड्यूल आते ही भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी नाराजगी जताई है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट रिलेशन रखने पर सवाल उठाए हैं. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के सवाल पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने काफी तीखा रिएक्शन दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि सब कुछ होना चाहिए, वरना अगर नहीं होता है, तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए. अगर आप द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहे हैं, तो आपको अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेलने चाहिए. मेरा यही मानना है.’