Last Updated:May 18, 2025, 21:46 ISTKanpur Latest News: यूपी के कानपुर में पुलिस ने 4 आदमी और 1 औरत को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी लोग किसी भी होटल में जाकर छापेमारी करते थे और खुद को एसटीएफ टीम से बताते थे.
फर्जी एसटीएफ टीम अरेस्ट. कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 मर्दों के साथ एक महिला होटल आती जाती थी. जिस होटल में अनैतिक गतिविधि की उसे सूचना मिलती थी, वहीं यह लोग पहुंचकर खुद को एसटीएफ या फिर एसओजी टीम बताते थे फिर वहां छापेमारी कर मोटी रकम वसूल फरार हो जाते थे. जब इन्हें पुलिस ने टोका तो उनसे बोली कि हम सब STF से हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला क्या है.
दरअसल, पुलिस ने फर्जी एसटीएफ गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक होमगार्ड और एक पीआरडी में तैनात महिला शामिल है. जबकि गैंग का सरगना ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर फरार है. गौरतलब है कि यह गैंग ऐसे ठिकानों पर छापेमारी करता था जहां पर गैरकानूनी काम किए जाते थे.
महिला टीचर ने स्कूल में स्टूडेंट्स को सिखाया कलमा, घर आकर बच्चे लगे गुनगुनाने, सुनते ही परेंट्स के उड़े होश
पिछले दिनों कई होटल में गैंग ने छापा मारकर प्रेमी युगल से वसूली की थी. वहीं एसटीएफ बंद छापेमारी कर वसूली के दो मामलों में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके बाद से पुलिस इस फर्जी गैंग की तलाश कर रही थी. डीसीपी पश्चिम की सर्विलांस टीम ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का सरगना शहर में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात अजीत यादव है, जो फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बता कि थाना रावतपुर और सर्विसलांस टीम ने एक वसूलीवाज गैंग को पकड़ा है. यह गैंग खुदको एसटीफ का बताते थे और किसी होटल या ऐसी जगह जहां अवैध गतिविधि होती थी वहां जाकर छापेमारी कर लोगों को एसटीएफ के नाम से डराते थे और उन्हें पकड़कर दो गाड़ियों में बैठालकर घूमते थे और जब पकड़े गए लोग इन्हें रुपए दे देते थे तो यह उनको छोड़ देते थे. डीसीपी ने बताया कि यह काफि दिनों से यह काम कर रहे थे इनके खिलाफ पहले से 6, 7 मुकदमे दर्ज है. इस गैंग के सदस्य कभी एसटीएफ तो कभी एसओजी बन जाते थे.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh4 मर्दों के साथ होटल जाती थी महिला, पुलिस से बोली- ‘STF में हूं लेकिन…’