India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत में महज एक दिन का समय बाकी है. इंजरी कंसर्न के बीच टीम इंडिया की तैयारियां जोरो पर हैं. मैनचेस्टर टेस्ट भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और नितीश रेड्डी जैसे स्टार चोटिल हैं. इस बीच बॉलिंग अटैक में पूरी जिम्मेदारी बुमराह पर देखने को मिलेगी. मुकाबले से पहले दिग्गज इरफान पठान ने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ी नसीहत दे दी है.
बुमराह को खेलने हैं 3 टेस्ट
सीरीज से पहले ही इस बात पर मुहर लगी थी कि वर्कलोड की वजह से जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर 5 में से तीन टेस्ट खेलेंगे. अब इंजरी कंसर्न के चलते चौथा टेस्ट बुमराह को मजबूरी में खेलना होगा. इससे पहले लीड्स और लॉर्ड्स में बुमराह धांसू प्रदर्शन कर चुके हैं. अब यदि चौथे टेस्ट में बुमराह उतरते हैं तो सब ठीक होने पर आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे.
क्या बोले इरफान पठान?
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह को सलाह देते हुए कहा, ‘मैं बुमराह को बहुत पसंद करता हूं. उनका कौशल लाजवाब है. हालांकि, मेरा मानना है कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो आपको अपना सब कुछ झोंक देना चाहिए. जब आप पांच ओवर के स्पैल की बात करते हैं, तो जब रूट आते हैं, तो आप छठा ओवर नहीं फेंक रहे होते. आपको अपना सब कुछ झोंक देना चाहिए. या तो आप अपना सब कुछ झोंक दें या फिर ठीक से आराम करें. जब बात किसी देश या टीम की आती है, जब आप किसी टीम के लिए खेल रहे होते हैं, तो आप सिर्फ उनके लिए खेलते हैं. टीम हमेशा पहले आती है.’
ये भी पढ़ें.. चौथे टेस्ट से कुछ घंटे पहले इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज की अचानक टीम में कराई एंट्री
2-1 से आगे है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. लीड्स में इंग्लैंड की टीम ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था. इसके बाद बर्मिंघम में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और इतिहास रच दिया. लेकिन लॉर्ड्स में टीम इंडिया को करीबी हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा मैनचेस्टर में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है.
F&Q
Q.1: भारत का रिकॉर्ड मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है?
जवाब: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है.
Q.2: मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड के बीच कितने मुकाबले खेले जा चुके हैं?
जवाब: दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 5 ड्रॉ और 4 में इंग्लैंड ने बाजी मारी.
Q.3: बुमराह ने दो इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में कितने विकेट अपने नाम किए हैं?
जवाब: बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में कुल 12 विकेट झटके हैं.