आपको भी भारी पड़ सकता है तोता पालने का शौक, जेल की हवा के साथ भरना पड़ सकता है जुर्माना..जानिए नियम

admin

बच्चे भी हो रहे हैं डायबिटीज के शिकार, CBSE ने लिया सख्त फैसला,शुगर बोर्ड

Last Updated:May 20, 2025, 16:40 ISTभारत में कई घरों में तोते पाले जाते हैं. लोग छोटे से तोते को घर लाकर उसे बोलना सिखाते हैं और बाद में ये तोते अपने मालिक के घर पर बोले जाने वाले शब्द सीख लेते हैं और दिनभर रटते हैं. X

आपको भी तोता पालने का है शौक, तो हो जाएं सावधान, खानी पड़ सकती है जेल की हवाअलीगढ़: अगर आप भी तोता पालने का शौक रखते हैं, तो हो जाएं सावधान वरना जाना पड़ सकता है जेल. दरअसल, भारत में कई घरों में तोते पाले जाते हैं. लोग छोटे से तोते को घर लाकर उसे बोलना सिखाते हैं. तोता भी बचपन से अपने मालिक के घर पर बोले जाने वाले शब्द सीख लेता है और दिनभर उसे ही रटते रहता है. इनमें से कई तोतों को तो आपने मिट्ठू, सीता राम आदि बोलते हुए भी देखा होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप पर तोता पालने को लेकर कार्यवाई की गई, तो आपको 3 से 7 साल तक जेल भी हो सकती है.

क्या है सजा और जुर्माना

दरअसल, भारत में तोते पालने पर बैन हैं. अलीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर नवीन प्रकाश शक्या ने बताया कि कई प्रजाति के तोते पालने पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत और सेक्शन 9 के अंतर्गत यह एक अपराध है और सेक्शन 12 के अंतर्गत अगर पकडे जाते हैं, तो इसमें 3 साल से 7 साल तक की सजा हो सकती है और 1 लाख तक का जुर्माना भी. ऐसे मामलों में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाती है.

तोते की इन नस्लों पर है बैन

वन विभाग के मुताबिक ज्यादातर घरों में इंडियन रिंगनेक पाला जाता है. ये नक़ल करने में एक्सपर्ट होते हैं और घरों में ये काफी बोलते हैं. भारत के कई घरों में ये तोता पाया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि इसे पालना बैन है. अगर सही से कार्यवाई की जाए, तो शायद भारत के कई घरों के लोग जेल में होंगे. इसके अलावा एलेक्जेंडर तोते, मलाबर, रेड ब्रेस्टेड तोते आदि पर भी बैन है. इन्हें बेचना और खरीदना दोनों ही बैन है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Aligarh,Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshभारी पड़ सकता है तोता पालने का शौक.. जेल के साथ भरना पड़ सकता है जुर्माना

Source link