Uttar Pradesh

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये लखनवी साड़ी, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं SUV कार



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. नवाबों के शहर लखनऊ में आज भी नवाबी अंदाज कायम है, तभी तो इन दिनों महंगी साड़ियों का ट्रेंड लखनऊ शहर में तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच लोकल 18 आपको एक ऐसी ही महंगी साड़ी के बारे में बताने जा रहा है, जिसकी कीमत इतनी है कि जितने में आप सात लोगों के बैठने की कार और सोने का मोटा हार खरीदने के साथ ही कई विदेशी यात्राओं का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

यह साड़ी हजरतगंज के अदा फैशन स्टोर पर है और यह साड़ी नौ लाख रुपये की है. इस साड़ी की खासियत यह है कि यह शिफॉन और चिकनकारी कपड़े का मिलन है. इस पूरी साड़ी पर क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी शाइनिंग को बढ़ाता है. हालांकि इस साड़ी में बॉर्डर नहीं है, लेकिन यह साड़ी पहनने में बेहद हल्की है. इस साड़ी को बनकर तैयार होने में एक साल से ज्यादा का वक्त लगा है. यह साड़ी पहनने वाले की खूबसूरती पर चार चांद लगाती है. यही नहीं, इस साड़ी की बुकिंग भी हो चुकी है.

इन गाड़ियों के बराबर साड़ी की कीमतअदा फैशन स्टोर के मालिक हैदर अली खान ने बताया कि लगातार महंगी साड़ियां बनाई जा रही हैं. एक स्‍पेशल साड़ी अक्टूबर तक बनकर आएगी, जोकि नौ और 21 लाख रुपये की साड़ी से भी महंगी होगी. साथ ही बताया कि नौ लाख रुपये की साड़ी भी बेहद खूबसूरत है. इसकी बुकिंग भी हो चुकी है. इस एक साड़ी की कीमत बाजार में उपलब्ध कई महंगी और शाही कार के बराबर है, जिनमें खासतौर पर सात लोगों के बैठने की कार रेनॉल्ट ट्राइबर, महिंद्रा थार और जीप एवेंजर शामिल हैं. इन कारों की कीमत छह लाख रुपये से लेकर साढ़े आठ लाख रुपये तक है.

नौ लाख में कर सकते हैं इन देशों की यात्राबता दें कि नौ लाख रुपये में आप जिन देशों की यात्रा कर सकते हैं उसमें मलेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपिंस, यूरोप, बुल्गारिया, हंगरी और रोमानिया के साथी इंडोनेशिया और तमाम देश शामिल हैं. इन देशों में इस साड़ी की कीमत में घूमने के साथ ही आपका खाना पीना सब कुछ हो जाएगा. साथ ही आप अपने वतन भी इतने रुपये में लौटकर आ जाएंगे.

मिडिल क्लास परिवार में होती है शादियांयही नहीं, जितनी इस साड़ी की कीमत है उतने में मिडिल क्लास परिवार अपने परिवार के लोगों की शादियों को निपटा देते हैं. नौ लाख के अंदर आप आईफोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप कई ब्रांडेड कपड़े, सोने का हार और शाही फर्नीचर खरीदने के साथ ही महंगी टीवी, स्पोर्ट बाइक और सोने की अंगूठियां तक खरीद सकते हैं. फिलहाल इस नौ लाख रुपये की साड़ी की लखनऊ के बाजार में खूब चर्चा हो रही है.
.Tags: Fashion, Local18, Lucknow news, Mahindra TharFIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 09:33 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top