Uttar Pradesh

आप भी अपने घर को बनना चाहते हैं खूबसूरत, तो इस दुकान से करें खरिदारी, कीमत बेहत है कम



आदित्य कृष्ण/अमेठी. आपको अपने घर को आकर्षक और कलरफुल बनाना है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.  शहर में एक ऐसी दुकान है, जहां से आप गिफ्ट और डेकोरेशन के आइटम खरीद सकते हैं वो भी सस्ते दामों में. यहां के उत्पादों की विशेषता उनकी क्वालिटी यूनिक डिजाइन और सस्ती कीमत है, जो ग्राहकों को खूब भाती है.

जिस दुकान की हम बात कर रहे हैं, वह दुकान अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय के रणन्जयइंटर कॉलेज के ठीक सामने स्थित है. इस दुकान पर लैंप, फोटो सीनरी, झूमर, फोटो, बेडशीट, टेडी बेयर, फोटो वॉच, म्यूजिक बल्ब, हैंडीक्राफ्ट आइटम, फव्वारे, झूले जैसे 300 से अधिक गिफ्ट दुकान पर उपलब्ध है. खास बातें है कि 50 रूपये से लेकर फिर अलग-अलग कीमत में मिल जाते हैं. यहां पर डेकोरेशन आइटम ऐसे हैं, जो आपके बेडरूम और आपके घर को कलरफुल बना देंगे. लोग दूर-दूर से इस दुकान पर गिफ्ट आइटम खरीदने आते हैं.

फोटो वाली राखी की धूमइसके साथ ही इस दुकान में इस बार ग्राहकों के लिए रक्षाबंधन को देखते हुए फोटो वाली राखी उपलब्ध कराई गई है. फोटो वाली राखी एक राखी के साथ एक मुफ्त में दुकानदार की तरफ से दी जा रही है. इसके साथ ही अन्य गिफ्ट भी दुकान में उपलब्ध है. यहां पर आने वाली ग्राहक ने बताया कि ये स्टोर उनका पसंदीदा स्टोर है. यहां पर होम डेकोर से संबंधित सारे उत्पाद कम कीमत में मिल जाते हैं.

 डिमांड पर तैयार होता है गिफ्टउद्योग विभाग की तरफ से सहयोग लेकर गौरीगंज के जगदीश ने इस दुकान की शुरुआत की थी. जगदीश बताते हैं कि ग्राहकों की डिमांड पर वे हर आकर्षक गिफ्ट तैयार करने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही बाजार में आ रहे नए-नए गिफ्ट को वे अपने दुकान पर रखते हैं. किसी को भी आकर्षक गिफ्ट की जरूरत होती है तो उनके दुकान पर वहां आकर गिफ्ट आइटम खरीद सकता है. ऑनलाइन ऑर्डर करने पर भी यह गिफ्ट लोगों के घरों तक पहुंचाते हैं. इस दुकान से इनको काफी फायदा हो रहा है.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 21:48 IST



Source link

You Missed

Afghan asylum seekers jailed for rape of UK teen in Warwickshire park
WorldnewsDec 9, 2025

अफगान शरणार्थियों को जेल में डाला गया है जिन्होंने वार्विकशायर पार्क में ब्रिटेन की 16 वर्षीय लड़की का बलात्कार किया

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। दो अफगानी शरणार्थी युवकों को यूके में एक 15 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार…

authorimg

Scroll to Top