Uttar Pradesh

आप भी आना चाहते हैं अयोध्या, यहां जानिए मठ मंदिरों की टाइमिंग से लेकर सब कुछ



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश में काशी, मथुरा और अयोध्या ये शहर धार्मिक यात्रा और पर्यटन के जरिए से भी बेहद खास हैं. अयोध्या में इन दिनों प्रभु राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है. मंदिर निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और जनवरी में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे. धार्मिक मान्यता के मुताबिक अयोध्या कौशल देश की राजधानी भी रही है. इतना ही नहीं इसी अयोध्या में सैकड़ों वर्ष प्रभु राम का शासन भी रहा है.

पौराणिकता और ऐतिहासिकता की दृष्टि से भगवान राम की नगरी अयोध्या सरयू नदी के पूर्वी तट पर स्थित है. अगर आप यहां यात्रा करना चाहते हैं और अयोध्या की प्राचीनता को जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप अयोध्या के किन मठ मंदिरों में कैसे दर्शन कर सकते हैं कब-कब मंदिरों के पट खुलते हैं. कैसे आप अयोध्या पहुंच सकते हैं.

कैसे पहुंचे अयोध्याअयोध्या पहुंचने के लिए एयर कनेक्टिविटी के लिए भी तेजी से काम चल रहा है. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है. जनवरी महीने के पहले एयरपोर्ट का संचालन यहां से शुरू हो जाएगा. इसके अलावा आप अगर ट्रेन मार्ग से अयोध्या आना चाहते हैं तो अयोध्या और फैजाबाद रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख शहरों से सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं. इसके साथ ही आप लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज वाराणसी जैसे बड़े स्टेशन से भी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.

बस से आएं अयोध्या इतना ही नहीं आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर कई सारी ट्रेनिंग अवेलेबल भी है. इसके अलावा अगर आप सड़क मार्ग से अयोध्या आना चाहते हैं तो आपके लिए देश के हर स्थलों से परिवहन निगम की बसें 24 घंटे उपलब्ध हैं इतना ही नहीं आप यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली से आ सकते हैं तो लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए अयोध्या पहुंच भी सकते हैं. दिल्ली से अयोध्या के लिए कई बसें मौजूद है.

भक्ति भरा माहौलअगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आ रहे हैं और आप यहां कुछ समय बिता रहे हैं तो यह पल आपके लिए आस्था से भरा रहेगा क्योंकि अयोध्या के सड़कों से लेकर मठ मंदिर और गलियों तक हर जगह आपको राम धुन आपके कानों में सुनाई देंगे. जगह-जगह पर लोग भजन करते दिखाई दिखेंगे. श्रद्धालु और पर्यटक के लिए अयोध्या का हर दिन ही पुण्य माना जाता है.

अब जानिए क्या है अयोध्या के मठ मंदिरों की टाइमिंग

राम मंदिरराम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर बन रहा है लेकिन अस्थाई मंदिर में भगवान राम विराजमान हैं. वैसे तो राम मंदिर की टाइमिंग सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है लेकिन विशेष पर्व और उत्सव में यह टाइम सुबह 7:00 से लेकर 12:00 तक और दोपहर 2:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक कर दिया जाता है. मंदिर में जाने के लिए आपको कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा. अगर आप आरती में शामिल होना चाहते हैं तो आपको तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पास बनवाना पड़ेगा.

हनुमानगढ़ीकहा जाता है अयोध्या अगर आप आ रहे हैं और आप हनुमान जी की आज्ञा बिना भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं तो इसका फल आपको नहीं मिलेगा. धार्मिक मान्यता है कि जब भी कोई भक्त अयोध्या आता है तो वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर पवन पुत्र हनुमान का ही दर्शन करता है. उसके बाद भगवान राम के चरणों में दर्शन पूजन करता है वैसे तो हनुमानगढ़ी में सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक दर्शन पूजन होते हैं.

कनक भवनकनक भवन एक साथ भगवान राम, माता सीता विराजमान है. इस भवन को रानी केकई ने माता सीता को मुंह दिखाई की रस्म में दिया था. यहां दर्शन करने का समय सुबह 7:00 से लेकर 11:00 और शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक होता है.

दशरथ महलदशरथ महल मंदिर में एक साथ पूरा राज परिवार विराजमान है. जहां दर्शन करने का समय सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 11:00 तक और शाम 3:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक होता है.

वैसे यह लिस्ट अभी यहीं नहीं खत्म होती अयोध्या में लगभग 8000 मठ मंदिर स्थित है जहां अपनी अलग-अलग हर मठ मंदिरों की मान्यता है.
.Tags: Local18, Ram Temple, Ram Temple AyodhyaFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 16:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Scroll to Top