रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-A मैच में खतरनाक टीम न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सभी 3 मैच जीतकर ग्रुप-A में टॉप किया है. अब टीम इंडिया का सामना 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा विवादों में आ गए. रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के क्रिकेट कमेंटेटर साइमन डूल ने उन पर हमला बोला है.
जडेजा पर भड़के दिग्गज कमेंटेटर
रवींद्र जडेजा ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लेथम (14) को आउट करके टीम इंडिया को अहम मौके पर एक बड़ा विकेट दिलाया. टॉम लेथम ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और गेंद की लाइन को पूरी तरह से गलत पढ़ लिया, जिससे बॉल उनकी पिछली थाई पर जा लगी. टॉम लेथम ने रिव्यू लेने पर विचार भी नहीं किया और वह अंपायर के उंगली उठाए जाने पर बिना विरोध किए मैदान से बाहर चले गए. हालांकि इस दौरान रवींद्र जडेजा की एक हरकत न्यूजीलैंड के कमेंटेटर साइमन डूल को पसंद नहीं आई.
मैच के दौरान जडेजा की हरकत पर सवाल
रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने के तुरंत बाद एलबीडब्ल्यू की अपील करते हुए और विकेट का जश्न मनाते हुए पिच के बीचों-बीच दौड़ने लगे. साइमन डूल ने रवींद्र जडेजा के पिच के बीचों-बीच दौड़ने पर आपत्ति जताई है. आमतौर पर खिलाड़ियों को इस तरह की हरकतों के लिए चेतावनी दी जाती है ताकि पिच को नुकसान न पहुंचे, लेकिन इस मामले में अंपायरों ने हस्तक्षेप नहीं करने का फैसला किया. नियमों के उल्लंघन के बावजूद एक्शन नहीं लेने पर सवाल उठाते हुए साइमन डूल ने अपना रिएक्शन दिया है.
‘चेतावनी दी जानी चाहिए थी’
साइमन डूल ने कहा, ‘इसे देखिए. आप ऐसा नहीं कर सकते. (इसके साथ) चेतावनी दी जानी चाहिए थी.’ बता दें कि खिलाड़ियों को पिच के डेजर एरिया पर कदम रखने पर चेतावनी दी जाती है. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया. टॉप तीन बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारत की पारी को संभाला. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 136 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी की और भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. अक्षर पटेल ने 60 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 98 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर पिछली छह पारियों में अपना चौथा अर्धशतक बनाया.
SIR is ‘NRC in disguise’, says Akhilesh Yadav
On his Hyderabad visit, the Samajwadi party leader said, “… Every day, through newspapers and media, we see…

