देवरिया. यूपी के देवरिया जिले के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह इस समय फुल एक्शन में है. डीएम ने जब देसही ब्लॉक के बरवामीर छापर गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मौके पर मिले अमृत सरोवर से संबंधित सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और मुकदमा लिखवाने का आदेश दिया.
डीएम ने अमृत सरोवर में लगे ईंट को जब देखा तो गुस्से में अधिकारियों से कहा कि क्या तुम्हारी आंखें फूट गई हैं. पैसा कितना खाओगे. अगर पान खाकर थूक दो ही तो कोई टूट जाएंगी. डीएम का गुस्सा यहीं नहीं थमा. मौके पर मिले कारीगर से जब ईंट की जांच करवाई तो दोयम दर्जे का निकला. जिससे घटिया सामग्री की पुष्टि हुई और डीएम ने जमकर फटकार लगाते हुए वीडियो और ग्राम प्रधान को नोटिस थमा दिया और फैसला ऑन द स्पॉट किया, जिसमें सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया.
दरअसल प्रधानमंत्री की बहुत महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर है. देसही ब्लॉक के बरवा मीर छापर गांव में 39 लाख रुपए से बन रही है, जिसकी स्वीकृति 19 जून को हुई थी. अब तक इस कार्य को पूरा हो जाना चाहिये. लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी अमृत सरोवर नहीं बन पाया. लेटलतीफी के चलते योजना सही समय पर पूरी नहीं हो सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Deoria news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 22:08 IST
Source link
Eminent Hindi writer Vinod Kumar Shukla passes away in Raipur
RAIPUR: Chhattisgarh-based renowned writer Vinod Kumar Shukla, 88, passed away in AIIMS Raipur on Tuesday.Early this year Shukla…

