Uttar Pradesh

‘आंखें बंद करो, मैं खुद पहनाउंगा’, नेकलेस के बहाने प्रेमी ने प्रेमिका के गले में डाला फंदा, ले ली जान



रायबरेली. यूपी में एक प्रेमी ने प्रेमिका की बेवफाई का भयंकर इंतकाम लिया. प्रेमी ने प्रेमिका को नेकलेस गिफ्ट करने की बात कह कर जंगल में बुलाया और मौत के घाट उतार दिया. प्रेमी ने प्रेमिका से कहा कि वह आंख बंद करे तो खुद अपने हाथों से नेकलेस पहनायेगा. इसके बाद प्रेमिका आंख बंद करके नेकलेस पहनने का सुखद एहसास महसूस भी कर रही थी तभी उसका गला किसी फांसी के फंदे से कस गया और वह छटपटाकर ठंडी पड़ गई.

दरअसल प्रेमी ने जिसे नेकलेस बताया था वह बेल्ट के बक्कल से फंसाकर बनाया गया फांसी का फन्दा था. हत्या का ये मामला रायबरेली जिला से जुड़ा है जहां के नसीराबाद थाना इलाके के खारिन के पुरवा गांव में घटना हुई. यहां की रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी का शव दो दिन पहले गांव के बाहर जंगल से बरामद हुआ था. परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी. सीओ सलोन वंदना सिंह ने इस मामले को खुद अपने हाथों में लेकर जांच शुरू की तो पूरे मामले का रहस्य परत दर परत खुलता गया.

दरअसल मृतका के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें चार से पांच ऐसे लड़कों के नंबर मिले जिस पर लगातार बात होती थी. उनमें से मृतका की बिरादरी के ही आदित्य नाम के लड़के से उसकी ज्यादा बात हुई थी. पुलिस ने आदित्य पासवान को उठाकर पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने बताया कि उसके और मृतका के दो साल से प्रेम संबंध थे. कुछ माह पहले वह रोजो-रोटी की तलाश में पंजाब चला गया था. मृतका और उसके बीच पंजाब से भी लगातार फोन पर बात होती थी. आदित्य ने बताया कि कुछ दिन से उसकी प्रेमिका का फ़ोन नंबर बिजी मिलने लगा था.

पूछने पर वह कोई न कोई बहाना बना देती थी. इसी बीच आदित्य के एक दोस्त ने फोन कर बताया कि उसकी प्रेमिका को उसने किसी के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखा है. इस जानकारी से आदित्य आगबबूला हो गया और प्रेमिका को फोन कर जानकारी चाही. प्रेमिका ने खुद को फंसता देखकर माफी मांगते हुए आगे से ऐसी किसी भी ऐसी हरकत को अंजाम न देने का वायदा किया. उधर प्रेमी अपनी प्रेमिका के कई लोगों से संबंध की बात सुन-सुनकर प्रतिशोध की आग में जल रहा था.

आदित्य ने पंजाब में ही प्रेमिका को ठिकाने लगाने का फैसला किया और दीपावली पर गांव पहुंचा. उसने प्रेमिका से दो दिन पहले उसने नेकलेस गिफ्ट करने का वादा किया और इसी बहाने प्रेमिका को जंगल में बुलाया. प्रेमिका के जंगल में मिलने आते ही प्रेमी ने बेल्ट के फंदे से गला कसकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को आरोपी आदित्य को हिरासत में लेकर उसके कब्ज़े से हत्या में प्रयुक्त बेल्ट बरामद कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
.Tags: Love affair, Raebareilly News, Raebareli, Raebareli latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 16:53 IST



Source link

You Missed

10 मिनट में जुखाम गायब! क्या वाकई इतना असरदार है ये घरेलू नुस्खा?
Uttar PradeshNov 16, 2025

Firozabad News: फर्जी कागजात पर रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चार को दबोचा तो वहीं एक फरार

फिरोजाबाद: सदर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब फर्जी कागजात के आधार पर…

Scroll to Top