Uttar Pradesh

आंदोलन के मूड में हैं मथुरा-वृंदावन के संत, कहा- नगर निगम कर रहा हिंदू आस्था से खेलवाड़- जानें क्या है मसला



हाइलाइट्ससंत फूलडोल दास जी महाराज ने कहा कि ऐसी हरकत के पीछे किसी अधिकारी की विकृत मानसिकता नजर आ रही. आचार्य बागीश और मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि निगम लोगो नहीं हटवाता है तो आंदोलन के लिए संत बाध्य होंगे.रिपोर्ट: चंदन सैनी
मथुरा: यूपी के मथुरा-वृंदावन जिले में रहनेवाले साधु-संत आंदोलन के मूड में हैं. वे मथुरा-वृंदावन नगर निगम के खिलाफ कभी भी आंदोलन कर सकते हैं. उनका कहना है कि निगम हिंदुओं की आस्था के प्रतीक देवी-देवताओं का अपमान कर रहा है.
दरअसल, मथुरा-वृंदावन नगर निगम लोगों की सुविधा और इलाके को साफ रखने के मकसद से डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन कर रहा है. इसके लिए उसने कई गाड़ियां लगाई हैं. नगर निगम की इन गाड़ियों पर नगर निगम का लोगो भी है, जिसमें भगवान बांके बिहारी के फोटो के साथ-साथ राम मंदिर, गोवर्धन पर्वत और यमुना की प्रतिकात्मक स्केचों का इस्तेमाल किया गया है. नगर निगम का यह लोगो कचरा उठाने वाली तमाम गाड़ियों पर लगा है. ऐसी गाड़ियों की संख्या सैकड़ों हैं.
संत समाज में काफी आक्रोश

नगर निगम के लोगो में आराध्य की तस्वीरों के होने की बात जैसे ही संत समाज को पता लगी, वह काफी आक्रोशित हो गया. News18 Local से खास बातचीत में वृंदावन के संत फूलडोल दास जी महाराज ने कहा कि ऐसी हरकत के पीछे किसी अधिकारी की विकृत मानसिकता नजर आ रही है. जिसने भी इस तरह का लोगो डिजाइन किया है और जिसने भी इस लोगो को स्वीकृति दी है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
उग्र आंदोलन की चेतावनी

News18 Local से आचार्य बागीश और मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि नगर निगम अपने लोगो में कुछ भी लगाए, यह उसकी मर्जी है. लेकिन निगम के लोगो में हमारे आराध्य बांके बिहारी, राम मंदिर, गोवर्धन पर्वत और यमुना का अगर चित्र लगता है तो हम इसका विरोध करते हैं. इस तरह की फोटो एक कचरा उठाने वाली गाड़ियों पर लगवा दिए गए हैं. कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से निगम अगर जल्द से जल्द यह लोगो नहीं हटवाता है तो हमलोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Municipal Corporation, Sadhu Sant, UP newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 19:49 IST



Source link

You Missed

MASH liver disease often goes undiagnosed until damage is done, experts say
HealthSep 21, 2025

मैश लीवर रोग अक्सर नुकसान होने से पहले ही अनजाने में छोड़ दिया जाता है, विशेषज्ञ कहते हैं।

वैज्ञानिक ने लिवर रोग के प्रतिकूलन की नई परीक्षा में साझा किया अरुण सान्याल, एमडी, वीसीयू स्ट्राविट्ज-सान्याल लिवर…

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Scroll to Top