आंधी-तूफान मुंबई के लिए वरदान… खत्म किया 13 साल का सूखा, जयपुर में लगाया जीत का छक्का| Hindi News

admin

आंधी-तूफान मुंबई के लिए वरदान... खत्म किया 13 साल का सूखा, जयपुर में लगाया जीत का छक्का| Hindi News



RR vs MI: आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस जीत का छक्का लगा चुकी है. जयपुर में हार्दिक एंड कंपनी की जय-जयकार हुई. मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 13 साल से चल रहा जीत का सूखा खत्म कर दिया. राजस्थान की टीम 117 रन पर ही सिमट गई और मुंबई ने 100 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया. पहले मुंबई के बल्लेबाजों ने राजस्थान को जख्म दिया और फिर गेंदबाजों ने उस जख्म पर चोट देकर टीम की दुर्गति कर दी. 
राजस्थान ने जीता था टॉस
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दे दिया था. रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन के बल्ले से आंधी के बीच रनों का तूफान देखने को मिला. रिकेल्टन ने 38 गेंद में 61 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. दूसरे छोर से रोहित शर्मा भी बरसे, उन्होंने 36 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दे दी. 
हार्दिक-सूर्या भी चमके
रोहित-रिकेल्टन के बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी चमके. बदकिस्मती से दोनों बल्लेबाज अर्धशतक पूरा करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन 48-48 रन की तेज तर्रार पारी के दम पर टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया था. इसके बाद गेंदबाजों ने भी राजस्थान के बल्लेबाजों को रनों का मोहताज बना दिया. राजस्थान की टीम महज स्कोर पर ही सिमट गई. 
ये भी पढे़ं… RR vs MI: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, बल्ले से मचाया हाहाकार, कोहली-रोहित कोसों दूर
मुंबई ने खत्म किया 13 साल का सूखा
मुंबई की टीम ने जयपुर के मैदान पर 13 साल से चल रहा जीत का सूखा खत्म कर दिया है. आखिरी बार इस टीम ने जयपुर के मैदान पर 2012 में जीत दर्ज की थी. गेंदबाजी में बुमराह ने 2 जबकि बोल्ट ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद मैच में आए स्पिनर कर्ण शर्मा ने भी विकेटों की झड़ी लगा दी. उन्होंने विकेट 3 विकेट झटके. हार्दिक और दीपक चाहर के खाते भी 1-1 विकेट आया. 
 



Source link