संतकबीरनगर. जिले के महुली क्षेत्र में आई आंधी और बारिश राहत ही नहीं आफत लेकर आई. इस दौरान गांव में अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. इसकी चपेट में आने से करीब 18 लोग झुलस गए. वहीं एक युवकी की मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इनका इलाज जारी है. इसी के साथ गांव में लोगों के बिजली के उपकरण भी इस दौरान जलकर खाक हो गए. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही हाईवोल्टेज करंट अचानक गांव में दौड़ गया और लोग इसकी चपेट में आते गए. इसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और दहशत में अए लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए.जानकारी के अनुसार देर रात आई आंधी और बारिश के बाद गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर एलटी लाइन पर आ गिरा. इसके धमाकों के साथ लोगों के बिजली के उपकरण उड़ने लगे और इसी दौरान लोग बिजली का झटका लगने के चलते घायल होने लगे. कुछ लोग इस दौरान करंट लगने के बाद बेसुध हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अचानक स्विच से लगा झटकावहीं गांव के ही रहने वाले अखिलेश को बिजली के स्विच से करंट लगा और वो वहीं अचेत होकर गिर गया. उसे परिजन तत्काल उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लेकर गए और वहां से फिर जिला अस्पताल लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं अब ग्रामीण विद्युत विभाग पर लापरवाही का अरोप लगा रहे हैं. पुलिस को मामले की सूचना मिलने के बाद अब मामले की जांच भी की जा रही है.
टीवी-पंखे सब खाकहाईवोल्टेज लाइन के एलटी लाइन पर गिरने के बाद अचानक दौड़े करंट ने लोगों के विद्युत उपकरणों को कबाड़ में बदल दिया. लोगों के टीवी, फ्रिज, पंखे, कूलर और एसी जलकर खाक हो गए. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में लोगों के झुलसने, मौत होने के साथ ही लाखों रुपयों का नुकसान भी हुआ है. हालांकि अभी तक बिजली विभाग की तरफ से इस मामले में कुछ भी नहीं बोला गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bad weather, Electricity problemFIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 19:08 IST
Source link
Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill, 2025 passed amid protests
Deputy LoP Pramod Tiwari said that whenever the Congress returns to power, it would reverse the scheme in…

