Uttar Pradesh

आनंद गिरि से CBI की 7 घंटे चली कड़ी पूछताछ, जानिए पूछे कौन-कौन से सवाल? – News18 Hindi



प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले (Mahant Narendra Giri Death Case) में तीनों आरोपियों से सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को सात घंटे तक कड़ी पूछताछ की. प्रयागराज (Prayagraj) के पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में सीबीआई के अधिकारियों ने रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपियों आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से अलग-अलग पूछताछ की.
सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक सात घंटे तक चली पूछताछ में सीबीआई ने पहले से तैयार किये गये सवालों की सूची से सवाल पूछे. हालांकि ज्यादातर सवालों के आनंद गिरि ने जवाब दिये लेकिन कुछ सवालों का उत्तर हां और नहीं में ही दिया. इसके साथ ही सीबीआई के कुछ सवालों का जवाब आनंद गिरि ने सिर हिला कर भी दिया.
सीबीआई ने कथित वीडियो और सीडी के बारे में भी आनंद गिरि से पूछताछ की. आनंद गिरि सीबीआई के सवालों से कई बार असहज भी हुआ और उसने अधिकारियों से पीने के लिए पानी भी मांगा. इस दौरान आनंद गिरि बार-बार अपने निर्दोष होने की दुहाई भी देता रहा. हालांकि सीबीआई पर आनंद गिरि की दलीलों का कोई असर नहीं हुआ और सीबीआई के सवाल लगातार तीखे होते गए.
सीबीआई ने आनंद गिरि से यह पूछा कि उसे महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बारे में सबसे पहले जानकारी कब और किसने दी? जिसके बाद उसने एक वीडियो जारी कर सफाई भी दी, जबकि तब तक उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज नहीं हुई थी. सीबीआई टीम ने आनंद गिरि से हरिद्वार में बन रहे उसके आश्रम के बारे में भी पूछताछ की. सीबीआई ने पूछा कि इसके निर्माण के लिए धन का इंतजाम कैसे और कहां से किया गया?
CBI करा रही आनन्द गिरि, आद्या तिवारी और संदीप की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी, जानिए क्या है ये?
सीबीआई ने आनंद गिरि से ये भी पूछा कि जब उसके गुरु से मतभेद के बाद समझौता हो गया था. इसके बावजूद वह बाघम्बरी गद्दी से दूर क्यों रहा?

सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी से अलग-अलग पूछताछ की. सीबीआई की पूछताछ में उन्होंने अपने को बेगुनाह बताते हुए अपने उपर लगाये गए आरोपों से साफ तौर पर इनकार किया.

वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली कि सीबीआई ने साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी भी कराई गई है. इसमें किसी व्यक्त‍ि की मौत से पहले के दो हफ्तों के बारे में पता किया जाता है. इसमें ये पता लगाने की कोशिश की जाती है कि मृतक दो हफ्ते पहले किस ढंग से सोच रहा था‌? उसने कहां पर वक्त बिताया था, किनसे बात की थी?

अगर बात की तो किस तरह की बात की थी? मरने वाले का लोगों के साथ व्यवहार कैसा था? क्या मरने वाले में सुसाइडल टेंडेंसी भी नजर आ रही थी? आम तौर पर ऐसे मामलों में सीबीआई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी भी कराती है. सीबीआई टीम ने आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करायी है.

आरोपियों की कराई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी

इसके साथ ही सीबीआई की एक दूसरी टीम ने मठ में भी मौजूद लोगों की भी साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराई है ताकि महंत नरेंद्र गिरि की मौत के रहस्य से पर्दा जल्द उठ सके. साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी में सीबीआई टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ के दौरान साइकोलॉजिस्ट भी मौजूद रहे. आरोपियों से हुई पहले दिन की पूछताछ में सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर विप्लव चौधरी और मुख्य जांच अधिकारी एडिशनल एसपी केएस नेगी ने भी पूछताछ की है. सीबीआई कल भी इन आरोपियों से पूछताछ जारी रखेगी. सीबीआई टीम कल एवीडेंस कलेक्ट करने के लिए आरोपियों को पुलिस लाइन गेस्ट हाउस से श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर भी ले जा सकती है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर सीबीआई आनंद गिरी को इन सात दिनों में कभी भी‌ हरिद्वार या किसी अन्य स्थान पर भी ले जा सकती है.

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद आनंद गिरि को पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आद्या प्रसाद तिवारी को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और उनके बेटे को एक दिन बाद प्रयागराज से ही गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सीजेएम हरेंद्र नाथ की कोर्ट ने आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को 22 सितंबर को जेल भेज दिया था, जबकि तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को कोर्ट ने 23 सितंबर को जेल भेजा था. कोर्ट ने सोमवार 27 सितंबर को तीनों आरोपियों की सात दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली थी.
जिसके बाद सीबीआई ने मंगलवार सुबह तीनों आरोपियों को नैनी सेंट्रल जेल में मेडिकल कराने के बाद सात दिनों की रिमांड पर ले लिया है. सीबीआई अब बचे छह दिनों तक तीनों आरोपियों से अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनसे कड़ी पूछताछ करेगी और महंत नरेंद्र गिरि की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की भी कोशिश करेगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top