Entertainment

Aamir Khan Daughter Ira Khan Faced An Issue These Days and how she confronted it | Aamir Khan की बिटिया Ira Khan का साथ हुआ कुछ ऐसा, शर्मिंदगी होने लगी महसूस



नई दिल्ली: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बिटिया रानी आइरा खान (Ira Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. आइरा आए दिन अपनी जिंदगी के बारे में जानकारी अपने फैंस को देती रहती हैं. आइरा ने हाल ही में खुद के साथ हुई उस घटना के बारे में बताया, जिसे लेकर वो खुद शर्मिंदा महसूस कर रही हैं. 
आइरा का वीडियो
अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. उनका कहना है कि जब से उनकी हाल ही में दवा बदली गई है, तब से वो अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. आइरा खान को जब से पता चला है कि वो डिप्रेशन में हैं, तब से वो  मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मुखर रही हैं. उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो 10 मिनट का है, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपनी स्थिति के बारे में बताया है.
‘शर्मिंदगी महसूस होती है’
आइरा खान (Ira Khan) का कहना है कि वो पिछले कुछ दिनों से गुस्सा महसूस कर रही हैं. यह एक ऐसी भावना है, जिससे वो खुद भी बहुत परिचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, क्योंकि वो नहीं जानती कि इस गुस्से के साथ कैसे काम करना है. हालांकि, उसका मनोचिकित्सक यह नहीं मानते कि गुस्सा आना दवा परिवर्तन का दुष्प्रभाव हो सकता है.
ड्राइव करने में थीं असमर्थ
आइरा (Ira Khan) ने बताया कि कैसे वो शुक्रवार को घर वापस जाने में असमर्थ थी. उन्होंने कहा कि वो फुटबॉल खेलने गई थीं, लेकिन इससे चीजें बेहतर नहीं हुईं. जैसे ही उन्होंने अपनी कार चलाई, तो यह महसूस किया कि वो अभी भी कितनी गुस्से में हैं और खुद ड्राइव करने के योग्य नहीं हैं. उन्होंने किसी और को लेने के लिए बुलाया. उन्होंने कहा,  मैंने नहीं सोचा था कि मुझे एक मशीन के नियंत्रण में होना चाहिए. मैंने कार सड़क के किनारे खड़ी की और किसी को लेने के लिए बुलाया. उन्होंने कहा, मैं बस सिसकती और सिसकती और सिसकती रही. आपको बता दें कि आइरा ने पिछले साल अक्तूबर में एक वीडियो के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें क्लिनिकल डिप्रेशन है.
 

 
डिप्रेशन को लेकर कर चुकी हैं बात
आइरा (Ira Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ डिप्रेशन को लेकर बातचीत करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ का एक सेशन फैंस के लिए रखा था. उन्होंने इस दौरान कहा कि डिप्रेशन डिप्रेशन को हराने के लिए खुद को जानो. तय करें कि आपको क्या पसंद है, क्या नहीं. आपको कौन पसंद है, कौन पसंद नहीं है और आप क्या चाहते हैं और फिर आप कोशिश करेंगे और अपना जीवन उसी तरह जीना शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें- अनुपमा की बहू ने बाली उम्र में किया था किस, दोस्त के घर की छत पर किया था ये काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

J&K CM Omar Abdullah’s lawyer sons get Pulwama youth's detention under PSA quashed by HC
Top StoriesNov 3, 2025

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह के वकील बेटों ने पुलवामा युवक की पीएसए के तहत हिरासत को हाईकोर्ट से रद्द कराया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने राज्य की बहाली के बाद stringent पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) को समाप्त करने…

Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
Top StoriesNov 3, 2025

दस हजार से अधिक दौड़ने वाले शामिल हुए, जिनमें IAF के चीफ भी शामिल हुए, सेखों माराथन का पहला संस्करण

भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल अनिल…

Scroll to Top