Entertainment

Aamir Khan Brother Faissal Khan Revealed the truth of Aamir Khan, after mela he misbehaved me | [Faissal Khan ने खोला सबसे बड़ा राज, रस्सी और डंडे लेकर मुझे लेने आए थे Aamir Khan; बनाया था कैदी



नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैजल खान (Faissal Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म ‘फैक्ट्री’ सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी फिल्म को लेकर एक्टर एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे ये बातचीत आमिर खान के ईर्द-गिर्द घूमने लगी और फैजल ने आमिर पर बहुत से आरोप भी लगाए. हाल के एक इंटरव्यू में आमिर के भाई ने फिल्म ‘मेला’ (Mela) को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने उन्हें कहा कि वो अच्छी एक्टिंग नहीं कर सकते और उन्हें यह फील्ड छोड़ देनी चाहिए. एक्टर ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने जबरदस्ती नर्सिंग होम ले जाने की कोशिश की.
आमिर ने नहीं की कोई मदद
फिल्म ‘मेला’ (Mela) के फ्लॉप होने के बाद का किस्सा फैजल (Faissal Khan) ने सुनाया. फिल्म ‘फैक्ट्री’ की रिलीज से पहले रौनक कोटेजा के इंटरव्यू में फैजल से पूछा गया कि क्या जब उनकी फिल्म ‘मेला’ फ्लॉप हुई थी और वह रोल के लिए इधर-इधर भटक रहे थे तो आमिर खान ने उनकी कोई मदद की? ‘उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की. आज फैक्ट्री के साथ मुझे अपनी ताकत का एहसास हुआ है. किसी को आपकी मदद भला क्यों करनी चाहिए?’ फैजल ने बताया, ‘फिल्म मेला के बाद आमिर ने मुझे कॉल किया और कहा था- फैजल, तुम अच्छ एक्टर नहीं हो, अब मेला भी फ्लॉप हो गई, अब क्या? अब तुम्हें लाइफ में कुछ और काम देखना चाहिए.’ फैजल ने कहा कि आमिर ने उनसे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह (फैजल) एक एक्टर हैं.
‘आमिर को मैं एक्टर नहीं लगता’
फैजल (Faissal Khan) ने बताया, ‘आमिर ने मुझे कहा कि तुम अच्छे एक्टर नहीं हो, तुम ऐक्ट नहीं कर सकते. इसलिए तुम कोई और काम शुरू करो, तुम्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि लाइफ में तुम्हें क्या करना है. जब आमिर को लगता था कि मैं अच्छा एक्टर नहीं हूं और अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकता हूं तो मैं उनसे काम के लिए कैसे कह सकता था, कोई मदद के लिए कैसे कहता?’ फैजल ने बताया, ‘एक भाई होने के नाते मैंने आमिर को हमेशा सपोर्ट किया है. आमिर ने जो भी सफलता पाई है, उसे लेकर मैं हमेशा खुश हूं. मैं सड़क पर खड़ा होकर वड़ा पाव खाने वालों में से हूं, मेरा मन होता है तो मैं ऑटो से चलता हूं, मैं अपनी लाइफ इस तरह जीता हूं. मुझे आमिर की सफलता से कभी ईर्ष्या नहीं हुई.’
‘रस्सी डंडे लेकर मुझे लेने आए थे’
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फैमिली से मिलना बंद कर दिया था क्योंकि हमारे बीच कुछ बातों को लेकर डिफरेंसेस थे. उनसे लड़ने की बजाय मैंने खुद को अलग कर कर लिया, क्योंकि कई बार दूरियां भी चीजों को सही कर देती हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अलग हुआ तो उन्हें लगा कि ये फैमिली से अलग हो गया, इसको क्या हो गया. फैमिली अपसेड हो गई, उन्होंने कहा- ये फैमिली को नहीं मिल रहा यानी पागल हो गया है. इसके बाद एक दिन आमिर खान मेरे घर पर आए, उनके साथ पुलिस और डॉक्टर्स भी थे. वह काफी समय से मुझे कह भी रहे थे कि फैजल तुम ठीक नहीं हो. आमिर खान आकर बोले तुम सिजोफ्रेनिया के शिकार हो, सब पर शक करते रहतो हो. मैंने कहा- मैं किसी पर शक नहीं करता. आमिर ने कहा- फैजल अगर अभी तुम मेरे साथ नर्सिंग होम नहीं चले तो यहां डॉक्टर हैं, ये तुम्हें इंजेक्शन लगाएंगे और बेहोश करके तुम्हें लेकर जाएंगे. मैंने कहा, ये सब करने की जरूरत नहीं हो, चलो मैं ऐसे ही चलता हूं. मुझे लगा वे मेरा कुछ टेस्ट वगैरह करेंगे और छोड़ देंगे. आप पुलिस के साथ रस्सी लेकर, डंडे लेकर आ रहे हो कोजी नर्सिंग होम में लेकर गए, ये पूरी तरह से गैर कानूनी एक्टिविटी थी. इसकी जरूरत नहीं थी.’
‘पानी में दी जाती थी दवा’
फैजल (Faissal Khan) ने आगे बताया, ‘मेरा फोन ले लिया गया था. उन्होंने वहां मुझे कैद कर लिया. वे पानी में मेडिसीन दिया करते थे, जो टेस्टलेस होता था और मैं 20-20 घंटे सोने लगा. तब मुझे लगा कि अरे ये तो गड़बड़ हो गया. मुझे लगा कि ओवरडोज होगा तो मेरी जान भी जा सकती है. मैंने अपनी बहन को फोन किया और बताया कि मुझे दवा दो, मैं लूंगा लेकिन कोई मॉनिटर तो करे कि कितनी दी जा रही है. इसके बाद 20 दिनों के बाद उन्होंने कहा कि अब आप थोड़ा बेहतर हो, घर जा सकते हो.’



Source link

You Missed

Revanth Orders CBI Probe into Kaleshwaram Project
Top StoriesSep 1, 2025

कलेश्वरम प्रोजेक्ट में जांच के लिए आरबीएन की ओर से सीबीआई जांच का आदेश

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बीआरएस कार्यकाल के दौरान कलेश्वरम परियोजना के डिज़ाइन और निर्माण में अनियमितताओं…

comscore_image
Uttar PradeshSep 1, 2025

अपराजिता के पौधे की देखभाल करने के लिए इस ट्रिक का पालन करें, फूलों से भर जाएगा पौधा, ग्रोथ भी कई गुना बढ़ जाएगी

अपराजिता पौधे की देखभाल: अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात…

Modi Shares Bilateral Relations Vision With Xi's Confidant Cai
Top StoriesSep 1, 2025

मोदी ने शी के विश्वस्त व्यक्ति के साथ द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि साझा की

नई दिल्ली: सिनो-भारतीय संबंधों में ताजा बदलाव को दर्शाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के…

Scroll to Top