Sports

आम बल्लेबाज नहीं हैं अशुतोष शर्मा, युवराज का रिकॉर्ड तोड़ मचाई थी सनसनी; अंपायर भी बना| Hindi News



Who is Ashutosh Sharma: पंजाब किंग्स के क्रिकेटर आशुतोष शर्मा की सोशल मीडिया पर अचानक खूब चर्चा हो रही है. 25 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान अर्शदीप सिंह की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा था. आशुतोष शर्मा ने इसके बाद 17 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. आशुतोष शर्मा ने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए. आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह के बीच 22 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी हुई जिससे पंजाब किंग्स ने 200 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. 
आशुतोष शर्मा ने तोड़ा था युवराज का रिकॉर्ड
आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था जबकि वह इंदौर में पले बढ़े हैं. आशुतोष शर्मा ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 11 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेलकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था और खूब सुर्खियां बटोरी थी. आशुतोष शर्मा ने उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए PBKS के कप्तान शिखर धवन और क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगड़ को भी श्रेय दिया. पंजाब स्थित फ्रेंचाइजी ने अपनी स्थापना के बाद से कई युवा प्रतिभाओं की पहचान की है. हाल के वर्षों में, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बराड़ जैसे खिलाड़ियों को भी 2019 में जमीनी स्तर पर आशीष तुली द्वारा चुना गया था, जो पिछले 15 वर्षों से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उस समय पंजाब किंग्स के प्रतिभा पहचान और विश्लेषक प्रमुख थे.
पंजाब किंग्स को कहा शुक्रिया 
आशुतोष शर्मा गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में इम्पैक्ट विकल्प के रूप में सामने आए और IPL डेब्यू पर फ्रेंचाइजी द्वारा उन पर दिखाए गए विश्वास को सही साबित किया. मैच के बाद आशुतोष शर्मा ने लगातार समर्थन के लिए पंजाब फ्रेंचाइजी का आभार व्यक्त किया. आशुतोष शर्मा ने कहा, ‘मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन करना शानदार है, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन ज्यादा मायने रखता है कि हमारी टीम जीती और मैं इस जीत में योगदान देने में सक्षम था.’ 
आशुतोष शर्मा ने अंपायर के रूप में भी काम किया 
मध्य प्रदेश के रतलाम शहर का रहने वाला यह 25 वर्षीय खिलाड़ी अपने क्रिकेट टैलेंट को निखारने के लिए 10 साल की उम्र में इंदौर चला गया. सीमित संसाधनों के बावजूद आशुतोष शर्मा ने अपने दम पर सब कुछ मैनेज करना सीखा और गुजारा करने के लिए बॉल बॉय और अंपायर के रूप में काम किया. एक महत्वपूर्ण क्रिकेट कदम में, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2022 में रेलवे में चला गया.



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top