Uttar Pradesh

आलू की सिंचाई करते समय किसान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना फसल हो सकती है बर्बाद।

लखीमपुर खीरी में आलू की खेती: दिसंबर में सिंचाई के दौरान सावधानी बरतनी होती है

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सर्दियों के मौसम में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है. आलू की खेती करने वाले किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होता है. ऐसे में आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. आलू की डिमांड सालभर मार्केट में रहती है. वहीं दिसंबर के महीने में आलू की खेती करने वाले किसान अपने खेतों में सिंचाई करते हैं. सिंचाई करने के दौरान थोड़ी सी लापरवाही आलू की फसल पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में फसल का उत्पादन के साथ-साथ काफी नुकसान भी हो सकता है.

जमुनाबाद कृषि विज्ञान केंद्र पर तैनात कृषि वैज्ञानिक डॉ सुहेल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि खीरी जिले में किसान आलू की खेती करते हैं. ऐसे में अगर आप दिसंबर के महीने में आलू की फसल में सिंचाई कर रहे हैं, तो विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जब खेत की नमी हल्की कम हो जाए और मिट्टी भुरभुरी हो जाए, तब मिट्टी चढ़ाना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. बहुत गीली मिट्टी में चढ़ाई करने से गांठें व पौधों को नुकसान हो सकता है.

मिट्टी की चढ़ाई का मुख्य उद्देश्य आलू के कंदों को मिट्टी की परत के अंदर सुरक्षित रखना होता है. यदि कंद ऊपर आ जाते हैं तो धूप लगने से वे हरे पड़ जाते हैं, जिन्हें खाने योग्य नहीं माना जाता. मिट्टी चढ़ाने से पौधों के तनों को सहारा मिलता है, जिससे वे तेज हवाओं में भी गिरते नहीं. साथ ही खरपतवार नियंत्रण में भी यह प्रक्रिया अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि चढ़ाई के दौरान खेत की सतह पर उगे घास-फूस को आसानी से नष्ट किया जा सकता है. खरपतवार पर अगर नियंत्रण नहीं पाया गया तो उत्पादन में भी कमी आती है. ऐसे में आप खरपतवार पर नियंत्रण पाने के लिए कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव कर सकते हैं.

नाइट्रोजन देने का सही समय और तरीका

नाइट्रोजन (यूरिया) और फास्फोरस को मिलाकर आलू की फसल डाल दें. इसे दोपहर के समय में डालें ताकि पत्तियों को नुकसान न हो और पानी के साथ यह जड़ों तक पहुंचे. नाइट्रोजन 45-50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर दें. फास्फोरस 45-50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर. पोटैशियम 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से दे सकते हैं. इससे आलू की फसल को अच्छा पोषण मिलेगा और उत्पादन में भी वृद्धि होगी.

You Missed

CBI files case against Anil Ambani’s son in Rs 228 crore fraud case
Top StoriesDec 9, 2025

सीबीआई ने 228 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने व्यापारी मेगा स्टार अनिल अम्बानी के पुत्र जई अनमोल अम्बानी के…

Naidu Orders Review of 5.74 Lakh Acres of Assigned Lands Kept Under Freehold
Top StoriesDec 9, 2025

नायडू ने 5.74 लाख एकड़ स्वामित्व वाली आवंटित भूमि की समीक्षा के आदेश दिए

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पिछले सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वामित्व की स्थिति…

Decision to use first two stanzas of Vande Mataram was not of Nehru alone: Kharge
Top StoriesDec 9, 2025

नेहरू के अलावा ही था ‘वंदे मातरम’ के पहले दो श्लोक का उपयोग करने का निर्णय: खarge

नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE ने मंगलवार को भाजपा नेताओं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल…

Scroll to Top