Uttar Pradesh

आलू की बुवाई से 1 सप्ताह पहले बीजों पर करें 15 मिनट ये काम… न रोग लगेंगे न कीड़े, फसल होगी बंपर

Last Updated:August 25, 2025, 10:03 ISTPotato Farming Tips : आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए यह छोटा सा उपाय किसी वरदान से कम नहीं. बुवाई से एक सप्ताह पहले सिर्फ 15 मिनट बीजों पर खास उपचार कर देने से उनमें न तो रोग लगेंगे और न ही कीड़ों का असर …और पढ़ेंशाहजहांपुर : सितंबर के महीने में आलू की अगेती फसल की बुवाई की जाती है. आलू की फसल कम दिनों में किसानों को अच्छा उत्पादन देती है. शाहजहांपुर जिले में आलू की फसल बड़े पैमाने पर उगाई जाती है. आलू की अगेती बुवाई अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर के पहले सप्ताह के बीच की जानी चाहिए. इस समय की गई बुवाई से किसान दीपावली से पहले नई आलू की फसल तैयार कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी जुड़ी होती हैं. आलू की फसल में कई ऐसे रोग लगते हैं जो फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इन रोग से फसल को बचाने के लिए जरूरी है कि किसान आलू की फसल की बुवाई के समय ही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि आलू की अगेती फसल लगा देंगे तो किसानों को मुनाफा अच्छा मिलेगा, क्योंकि शुरुआती दिनों में नए आलू की आवक बाजार में कम होती है, जिसकी वजह से मांग ज्यादा रहती है. लेकिन आलू की फसल बुवाई करते समय किसानों को बीज उपचार जरूर कर लेना चाहिए, बीज उपचार करने से फसल को रोगों से बचाया जा सकता है. फसल तैयार करने में किसानों की लागत में कमी आएगी और उत्पादन ज्यादा मिलेगा.

अगले 20 दिनों में लगा दें फूलगोभी की ये टॉप-5 किस्में… नवंबर तक खेत उगलेंगे नोट! बस इन बातों का रखें ध्यान

15 मिनट तक करें ये कामकिसी भी फसल की बुवाई करने से पहले बीज उपचार करना एक अहम प्रक्रिया होती है. आलू की फसल लगाने के लिए किसानों को बीज उपचार के लिए पहले से तैयारी करनी पड़ती है. बीज उपचार करने के लिए किसानों को एक सप्ताह पहले आलू को काटकर दो भागों में बांट लें, उसके बाद किसी बड़े टब में 2 ग्राम मैंकोजेब 75 डब्ल्यूपी (Mancozeb 75 WP) को प्रति लीटर पानी में घोलकर तैयार कर लें. उसके बाद कटे हुए आलू के टुकड़ों को उस टब में 15 मिनट के लिए भिगोएं और फिर आलू के कटे हुए टुकड़ों को निकाल कर छायादार स्थान पर बिखेर दें, आलू के उपचारित बीज को करीब एक सप्ताह तक रखा रहने दें. उसके बाद खेत की तैयारी कर आलू की फसल की बुवाई कर सकते हैं.Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 10:03 ISThomeagricultureआलू की बुवाई से 1 सप्ताह पहले बीजों पर करें 15 मिनट ये काम… न रोग लगेंगे न

Source link

You Missed

BJP leads in dynastic politics in upcoming Maharashtra local body polls
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र आगामी जिला परिषद चुनावों में भाजपा का वंशवादी राजनीति में नेतृत्व

महाराष्ट्र में इस साल डायनेस्टिक पॉलिटिक्स की एक निराशाजनक प्रवृत्ति देखी गई, जिसमें कम से कम 33 बीजेपी…

authorimg
Uttar PradeshNov 19, 2025

बनारस में फिर मिली 2 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सिरप, 100 करोड़ वाले से हो सकता है कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के रोहनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में बुधवार को छापेमारी के…

Scroll to Top