Mohammed Shami Last Over: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने बड़ा कमाल करते हुए खिताब की सबसे तगड़ी दावेदार ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 रनों से हरा दिया. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली और टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिता दी.
आखिरी ओवर में शमी ने किया बड़ा कमाल
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 रन ही दिए और 3 विकेट झटके. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.
मोहम्मद शमी का आखिरी ओवर
पहली गेंद – पैट कमिंस ने मोहम्मद शमी की गेंद पर दो रन लिए
दूसरी गेंद – पैट कमिंस ने मोहम्मद शमी की गेंद पर दो रन लिए
तीसरी गेंद – मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने पैट कमिंस का कैच लपका, पैट कमिंस 7 रन बनाकर आउट
चौथी गेंद – एश्टन एगर (0) रन आउट हुए
पांचवीं गेंद – जोश इंगलिस (1) को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया
छठी गेंद – केन रिचर्डसन (0) को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से जीत छीनी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कंगारुओं की टीम 20 ओवर में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने एक ओवर में 4 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट, जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया.
Will There Be Another Season of the Series? – Hollywood Life
Image Credit: Amazon MGM Studios Maxton Hall — The World Between Us has fans excited to go back…
