आखिरी बार कब विराट-रोहित के बिना उतरा था भारत? अब डालनी होगी आदत, कौन बना था कप्तान?

admin

आखिरी बार कब विराट-रोहित के बिना उतरा था भारत? अब डालनी होगी आदत, कौन बना था कप्तान?



Team India: भारतीय टेस्ट क्रिकेट हर दिन फैंस को कचोटता दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से तीन दिग्गज संन्यास ऐलान कर चुके हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में अश्विन ने सरप्राइज रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी युग का अंत कर दिया है. तीनों के रिटायरमेंट के आगे सवालिया निशान है. अब इन दोनों के बिना ही फैंस को टेस्ट क्रिकेट देखने की आदत डालनी होगी. आखिरी बार 3 साल पहले इन दोनों के बिना टीम इंडिया मैदान में उतरी थी.
कोहली ने किया भावुक पोस्ट
विराट कोहली ने 14 साल से चल रहे टेस्ट करियर को इंस्टाग्राम पर ही विराम दे दिया. उन्होंने इसे किसी हाई नोट पर खत्म नहीं किया बल्कि एक भावुक पोस्ट लिखकर चले गए. 7 मई को रोहित शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर दो लाइनों से अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इंग्लैंड टूर पर दोनों साथ नजर नहीं आएंगे और प्लेइंग-XI गुत्थी उलझी नजर आएगी. वह साल 2022 था जब भारतीय टीम का हिस्सा दोनों ही दिग्गज नहीं थे. 
रोहित-कोहली का लंबा चला युग
कोहली और रोहित ने मिलकर एक युग को परिभाषित किया. दोनों एकसाथ  लगभग 10 सालों तक खेले और बैटिंग की रीढ़ साबित हुए. अब उनके बिना टेस्ट XI की कल्पना करना लगभग अवास्तविक लगता है. 20 जून से भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी जहां फैंस का इससे सामना होगा. सवाल ये भी है कि आखिर टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, जिसका ऐलान जल्द हो सकता है.
ये भी पढ़ें… गजब: न करियर की टेंशन… न प्यार का डर, जेल में ही आशिकी करने उतरा क्रिकेटर, वकील पर आया था दिल
2022 में क्यों बाहर थे रोहित-कोहली?
जनवरी 2022 में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को टक्कर दे रही थी. जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के कारण खेल से चूक गए थे. हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के कारण रोहित पूरी सीरीज से बाहर रहे. उस दौरान टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में रही थी. इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड टूर पर दोनों के बिना टीम इंडिया की तस्वीर कैसी रहती है.



Source link