Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्सर भारत और उसकी सेना के खिलाफ जमकर जहर उगलते रहते हैं. शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारत और इंडियन आर्मी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. शाहिद अफरीदी ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया था. शाहिद अफरीदी ने साथ ही इंडियन आर्मी को ‘बेकार’ भी बताया था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों की जान ले ली, जिसके तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.
भारत से नफरत करते हैं शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था, ‘आतंकवादी एक घंटे तक पहलगाम में लोगों की हत्या करते रहे और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक नहीं आया, लेकिन जब वे आए, तो उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ठहराया. भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाता है. कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता. हम हमेशा शांति का समर्थन करते हैं. इस्लाम हमें शांति ही सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कामों का समर्थन नहीं करता. हमने हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की है.’
भारत से अफरीदी की नफरत की वजह 22 साल पुरानी
आपको बता दें कि भारत से शाहिद अफरीदी की नफरत की वजह 22 साल पुरानी है. साल 2003 में शाहिद अफरीदी के आतंकी चहेरे भाई शाकिब को भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी थी. साल 2003 में शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाकिब को अनंतनाग में एक मुठभेड़ में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मार गिराया था. तभी से शाहिद अफरीदी के तन-बदन में आग लगी हुई है.
BSF को दौड़ा-दौड़ाकर मारी थी गोली
शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाकिब की पहचान 7 सितंबर 2003 को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के साथ मुठभेड़ के बाद हुई थी. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाकिब को हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था. शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाकिब के तार वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद से जुड़े थे. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने तब कहा था कि शाकिब के पास से बरामद डाक्यूमेंट्स उसके शाहिद अफरीदी से संबंध साबित करते हैं.
अनंतनाग इलाके में आतंक फैला रहा था शाकिब
शाकिब पेशावर का रहने वाला था और मारे जाने से पहले करीब डेढ़ साल तक अनंतनाग इलाके में एक्टिव था. शाहिद अफरीदी साल 2003 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित क्रिकेटर थे. शाहिद अफरीदी ने तब अपने आतंकवादी चचेरे भाई के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया था. शाहिद अफरीदी के हवाले से अखबारों में कहा गया था, ‘पठान परिवार बहुत बड़े हैं और मैं अपने कई चचेरे भाइयों को भूल गया हूं.’ शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उनका परिवार बहुत बड़ा है, कौन चचेरा भाई है और कौन क्या करता है मुझे नहीं पता.
Plea on enhancing quality of packaged drinking water: Luxury litigation, says SC
“Do you think we can implement standards followed by the United Kingdom, Saudi Arabia and Australia? This is…

