IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. शुभमन गिल भले ही मैच के हीरो थे, लेकिन बेताज बादशाह रहे आकाश दीप. उन्होंने मुकाबले में 10 विकेट अपने नाम किए. लेकिन जीत के बाद उन्होंने बहन के कैंसर के बारे में बताया. अब इसपर नया खुलासा हुआ है. आकाश दीप के बचपन के दोस्त वैभव कुमार ने बहन ज्योति सिंह के कैंसर की पूरी कहानी बयां की. उन्होंने इलाज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के रोल को भी बताया.
कैसे हुआ इलाज?
वैभव ने कहा, ‘यह पहले चरण का कैंसर था. लखनऊ में टीम प्रबंधन ने बहुत मदद की. बाहर से डॉक्टर्स को बुलाया गया और लखनऊ में उसका इलाज किया गया. मुंबई से भी डॉक्टर आए. BCCI, लखनऊ टीम प्रबंधन और यहां तक कि बंगाल, जहां वह (आकाश) खेला करता था, उन्होंने बहुत मदद की. अब वह ठीक है, अब कोई समस्या नहीं है.’
मैच के बाद आकाश दीप का खुलासा
आकाश दीप को इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला. उन्होंने मैच में 10 विकेट झटके और बाद में इस प्रदर्शन का राज खोला. आकाश दीप ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात यह है कि मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया है. मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से पीड़ित है. अब उसकी हालत स्थिर है, वह ठीक है. वह इस प्रदर्शन से सबसे खुश होगी. वह पिछले दो महीनों से मानसिक रूप से इस स्थिति से गुजर रही है. मैं यह मैच उसके लिए खेल रहा था. मुझे उसे इस मैच से खुश करना था.’
ये भी पढे़ं… असंभव: एक तिहरा शतक और दो डबल सेंचुरी… डॉन ब्रैडमैन वो अजूबा, जिसके पीछे हाथ धोकर पड़े शुभमन गिल
तीसरे टेस्ट में मिलेगा मौका?
टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले को 336 रन से जीतने के बाद सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा. इस मुकाबले में भी आकाश दीप की टीम में रहने की संभावना है. देखना दिलचस्प होगा कि वह आगामी मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करते हैं.