Sports

Aakash Chopra Select Team India Test Playing 11 for South Africa Tour Ajinkya Rahane Shubman Gill OUT| South Africa Tour: इस दिग्गज ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11, दो अहम खिलाड़ियों को रखा बाहर



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे (South Africa Tour) पर जाएगी जहां उन्हें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के तहत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय टेस्ट टीमआकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड चुना है जिसमें उन्होंने कई नामी खिलाड़ियों को बाहर रखा है. गौरतलब है कि ये टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी
‘रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग’आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने किसी शक के रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनर के तौर पर चुना है. ये दोनों एकदम सीधा फैसला है जिन्होंने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है.’ हालांकि आकाश ने शुभमन गिल को अपनी टीम से बाहर रखा है
पुजारा पर आकाश को भरोसाआकाश चोपड़ा ने आगे कहा, मैंने पुजारा को अपनी टीम में रखा है और मैं उन्हें नंबर 3 पर उतारुंगा. उनपर काफी दबाव, ये टूर उनके लिए काफी अहम होगा. नंबर 4 पर कोहली होंगी और इस बात में कोई शक नहीं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाया है और उम्मीद है कि यहां सेंचुरी का इंतजार खत्म होगा.
‘रहाणे को रिप्लेस करेंगे अय्यर’आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘नंबर-5 पर में श्रेयस अय्यर को रखूंगा. उन्होंने जो डेब्यू में किया है उसके बाद उन्हें कौन बाहर रख पाएगा. इसका मतलब हुआ कि अजिंक्य रहाणे मेरी प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे.’
ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपरआकाश ने कहा, ‘ऋषभ पंत नंबर-6 पर होंगे, यानी 5 बल्लेबाज और एक कीपर. मैं कप्तान के विचारों को बदलना नहीं चाहूंगा, उन्होंने कहा कि 5 बॉलर्स को शामिल करेंगे तो मैंने टीम भी उसी तरह तैयार की है.’
 

2 स्पिनर्स को देंगे जगहआकाश ने कहा, रवींद्र जडेजा एक बल्लेबाज, बॉलर और फील्डर के तौर पर नंबर-7 पर होंगे. इस बात में कोई शक नहीं कि वो शानदार प्लेयर हैं और मेरे हिसाब से वो प्लेइंग 11 में होंगे. नंबर-8 पर अश्विन होंगे, क्योंकि मैं 2 स्पिनर्स को देखना चाहता हूं, मैंने पिच नहीं देखी है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा किया जा सकता है क्योंकि अगर 4 पेसर्स होंगे तो एक अंडर परफॉर्रम करेगा.
3 तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 मेंआकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने  कहा, ‘इसके बाद सेलेक्शन आसान है, बुमराह और शमी इस बात पर बहस नहीं की जा सकती, हर कोई उन्हें टीम में रखना चाहेगा. मैंने सिराज को नंबर 11 के लिए चुना है जो तीसरे पेसर बनेंगे.’

आकाश चोपड़ा की भारतीय प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
रिजर्व प्लेयर्स: मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top