Sports

aakash chopra says rishabh pant may be the new test captain of team india after rohit sharma | Rishabh Pant: रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत? इस दिग्गज ने कर दिया बड़ा दावा



Aakash Chopra on Team India New Test Captain: टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा लीड कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टेस्ट टीम की कमान दी गई है. वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के अगले सीजन का फाइनल 2025 में होना है. इसमें शायद ही रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि रोहित के बाद टीम की कप्तानी कौन संभालेगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अगले टेस्ट कप्तान का नाम बता दिया है.
ये प्लेयर बन सकता है अगला टेस्ट कप्तानपूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. बता दें कि पंत ने अब तक केवल पांच टी20I में भारतीय टीम की कप्तानी की है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तानी करते हैं. हालांकि, पिछले साल हुए एक्सीडेंट के चलते वह मैदान से दूर हैं. सेलेक्टर्स ने पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रोहित को कप्तान बनाया गया. उन्हें रेस्ट मांगने के चलते टी20 और वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया.
चोपड़ा ने कही ये बात 
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के भावी टेस्ट कप्तान पर कहा, ‘मैं बेहद लंबे समय की बात कर रहा हूं, यह शुभमन गिल हो सकते हैं. मैं अभी की बात नहीं कर रहा हूं, काफी आगे की बात कर रहा हूं. यह ऋषभ पंत हो सकते हैं. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में ऋषभ पंत 24 कैरेट खरा सोना हैं.’ उन्होंने आग कहा, ‘मैं रोहित के बाद इन दोनों में से ही किसी एक को कप्तान के रूप में देखूंगा.’
रिकवरी कर रहे हैं पंत
बता दें कि पिछले साल हुई सड़क दुर्घटना के बाद पंत ने शानदार रिकवरी की है. वह नवंबर में जादवपुर यूनिवर्सिटी के साल्ट लेक कैंपस ट्रैक पर दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने साथियों के साथ जुड़े. वह अपनी रिकवरी से जुड़े अपडेट्स भी सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं. पंत पिछले साल आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे. पिछले साल उनका बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए. 2022 में उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 21 छक्के निकले. वह दो शतक और चार अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे. उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए छह स्टंपिंग की और 23 कैच लपके. फैंस उनकी मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top