Sports

Aakash Chopra Says 2 ipl will be played in single year Indian Premier League BCCI | IPL: एक साल में 2 बार होगा आईपीएल, सीजन में होंगे 94 मैच! इस दिग्गज ने बताया ये खास प्लान



Two IPLs Per Year: आईपीएल 2022 (IPL 2022) हाल ही में खत्म हुआ है. ये सीजन फैंस के लिए काफी यादगार रहा. आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस लीग में हर साल क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी खेलने आते हैं. आईपीएल को लेकर हाल ही में एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. इस दिग्गज का मानना है कि आने वाले समय में आईपीएल साल में 1 बार नहीं 2 बार देखने को मिलेगा.
इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
आईपीएल (IPL) को लेकर लगातार चर्चा चल रही है, इस लिस्ट में अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी जुड़ गया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि जल्द ही एक साल में दो आईपीएल देखने को मिलेंगे और ये निश्चित है. आकाश चोपड़ा अपने यू-ट्यूब चैनल पर लगातार अपनी राय रखते रहते हैं. उन्होंने आईपीएल पर ये भविष्यवाणी भी अपने यू-ट्यूब चैनल पर ही की है. 
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘IPL में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव हुए हैं, जो इस बात का इशारा करते हैं कि आईपीएल आगे और भी बढ़ा होगा. ये अचानक नहीं होगा, बल्कि इसमें 5 साल तक का समय लग सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा निश्चित ही होगा. 
इस फॉर्मेट में खेले जाएंगे 2 IPL
आईपीएल 2022 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और 74 मैच खेले गए थे. अगर साल में दो आईपीएल होंगे तो ये किस फॉर्मेट में खेला जाएगा इसका जवाब भी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा,’अब आईपीएल में 10 टीमें हैं, ऐसे में मैचों की संख्या अपने-आप बढ़ जाएंगी.’ उन्होंने कहा, ‘एक IPL बड़े फॉर्मेट में होगा जिसमें 94 मैच हो सकते हैं, जबकि एक IPL छोटा होगा जहां टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच ही खेल रही होंगी, ये छोटा IPL एक महीने में ही खत्म हो सकता है.



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top