Sports

Aakash Chopra reaction over pakistan former cricketer Hasan Raza accusation on ICC indian cricket team | World Cup: भारत की जीत नहीं पची तो पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ICC पर लगाए गंभीर आरोप, चोपड़ा ने की बोलती बंद!



Pakistan in ODI World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक इस आईसीसी टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारा है और लगातार 7 मैच जीत लिए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को शायद ये पच नहीं पा रहा है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा (Hasan Raza) ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मजे-मजे में ही उनकी बोलती बंद कर दी.
आईसीसी पर बेबुनियाद आरोपपाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने आईसीसी पर आरोप लगाया है कि अन्य टीमों की तुलना में ज्यादा सीम और स्विंग पाने में वो भारतीय गेंदबाजों की मदद कर रहा है. रजा ने कहा कि इसके लिए विश्व कप-2023 में भारतीय गेंदबाजों को आईसीसी अलग गेंद देता है. उन्होंने ये कमेंट श्रीलंका के महज 55 रन पर ऑलआउट होने के बाद किया. भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 357 रन बनाने के बाद श्रीलंका को 55 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत ने रनों के लिहाज से विश्व कप इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
‘गेंद की जांच हो’
हसन रजा यहां नहीं रुके. उन्होंने गेंदों की जांच की मांग की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और थर्ड अंपायर को दोषी ठहराने की कोशिश की. एक शो में हसन ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा सीम और स्विंग मिल रही है, लेकिन जब वे भारतीय बल्लेबाज सामने होते हैं तो अन्य टीमों के साथ ऐसा नहीं होता है. आईसीसी टीम इंडिया को गेंदबाजी के लिए उतरने पर अलग-अलग गेंद दे रहा है. यहां तक कि बीसीसीआई और थर्ड अंपायर भी इसमें शामिल लगता है.’
 
ICC Might Give Different Ball to Indian Bowlers thats why they are Getting Seam and Swing More Than Others.Ex Test Cricketer Hasan Raza.#CWC23 #INDvSL pic.twitter.com/7KCQoaz0Qs
— Hasnain Liaquat (@iHasnainLiaquat) November 2, 2023
आकाश चोपड़ा ने की बोलती बंद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन बेबुनियादी आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. चोपड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘क्या ये एक गंभीर क्रिकेट शो है? यदि नहीं, तो कृपया कहीं अंग्रेजी में ‘व्यंग्य’ या ‘कॉमेडी’ का उल्लेख करें. मेरा मतलब है. हो सकता है कि ये पहले से ही उर्दू में लिखा हो लेकिन दुर्भाग्य से मैं इसे पढ़ या समझ नहीं सकता.’
 
Is it a serious cricket show? If not, please mention ‘satire’ ‘comedy’ in English somewhere. I mean…it might be written in Urdu already but unfortunately, I can’t read/understand it.  https://t.co/BXnmCpgbXy
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 3, 2023
बता दें कि भारत ने लगातार सातवां मैच जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) की पारियों की मदद से 357 रन बनाए. फिर मोहम्मद शमी (5 विकेट) और मोहम्मद सिराज (3 विकेट) ने लंकाई बैटिंग लाइन-अप को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.




Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top