Sports

Aakash Chopra Give Big Statement On KL Rahul Captaincy And Raises Questions | IPL 2022: केएल राहुल की कप्तानी पर उठे सवाल, इस भारतीय दिग्गज ने कह दी ये बात



नई दिल्ली: आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ को गुजरात टाइटंस ने एक रोमांचक मैच में 5 विकेट से मात दी. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है. केएल राहुल पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं लेकिन बतौर कप्तान राहुल को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है. इस मैच में भी लखनऊ एक अच्छी स्थिति में थी लेकिन आखिरी के 5 ओवर में राहुल ने कुछ फैसले गलत लिए जिसके चलते टीम ने मुकाबला गंवाया और राहुल की कप्तानी पर दिग्गज सवाल भी उठा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भी इसमें शामिल हैं.
राहुल की कप्तानी पर उठे सवाल
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में एक मोड़ ऐसा भी आया था जब गुजरात को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी 5 ओवरों में 68 रनों की दरकार थी, लेकिन तभी राहुल ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे टीम को मैच हारना पड़ा. इसी पर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर कहा,’केएल राहुल की कप्तानी पर थोड़े सवालिया निशान उठते हैं क्योंकि लखनऊ के बेस्ट बॉलर दुशमंथा चमीरा का एक ओवर बचा था. उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट हासिल किए थे और उन्होंने सिर्फ 3 ही ओवर किए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दीपक हुड्डा ने अपने ओवर में 22 रन दिए थे और तब केएल ने गीली बॉल से 17वां ओवर रवि बिश्नोई को दे दिया. वो ओवर फास्ट बॉलर को करना चाहिए था, उस ओवर के लिए आप स्पिनर की तरफ गए जो कि कैलकुलेशन एरर था.’
इस घातक बॉलर से कराए 3 ओवर
गुजरात टाइटंस की टीम जब रनों का पीछा करने उतरी तो टीम ने दुशमंथा चमीरा के पहले दो ओवर्स में अपने दो विकेट खो दिये. चमीरा आईपीएल में पहली बार खेल रहे थे और शानदार फॉर्म में भी दिखाई दे रहे थे. लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ओवर कैलकुलेशन करने में चूक गए और पूरे मैच में चमीरा को 3 ओवर ही गेंदबाजी कराई. दुशमंथा चमीरा ने अपने 3 ओवर में 7.33 की इकोनॉमी से सिर्फ 22 रन ही दिए और 2 विकेट भी लिए थे. राहुल अगर चमीरा को एक और ओवर गेंदबाजी करते तो मैच को नतीजा उनके पक्ष में भी जा सकता था.
ये ओवर बना हार का कारण
इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से मैच को जीत लिया. इस मुकाबले में रनों का पीछा करते हुए 15 ओवर में 91 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए थे, इस जगह मैच लखनऊ के हाथों में था लेकिन केएल राहुल ने एक बड़ी चूक कर दी.  उन्हें 16वां ओवर छठे गेंदबाज दीपक हुड्डा को थमा दिया, इस ओवर में गुजरात ने 22 रन बनाए और मैच में फिर से वापसी कर ली. लखनऊ के पास दुशमंथा चमीरा और आवेश खान जैसे गेंदबाजों के ओवर बाकी थे लेकिन राहुल की ये गलती पूरी टीम को बारी पड़ी.
IPL में बतौर कप्तान केएल राहुल
आईपीएल में बतौर कप्तान केएल राहुल के आंकड़े ज्यादा खास नहीं रहे है. राहुल ने अभी तक आईपीएल के 22 मुकाबलों में कप्तानी की है. इस दौरान राहुल की टीम केवल 8 मैच ही जीत सकी, जबकि उन्हें 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. इसके अलावा दो मैच बेनतीजा रहे. केएल राहुल आने वाले मुकाबलों में इन आंकड़ों को जरूर अच्छा करना चाहेंगे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top