Uttar Pradesh

आकाश आनंद के बाद मायावती ने अपने इस रिश्तेदार पर जताया भरोसा, सौंप दी 4 राज्यों की कमान।

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने अपने समधी अशोक सिद्धार्थ को केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाकर चार राज्यों का जिम्मा सौंपा है. मायावती से माफी मांगने के बाद अशोक की हाल ही में बसपा में वापसी हुई है. अशोक सिद्धार्थ को छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है.

बसपा प्रमुख ने अपने समधी अशोक सिद्धार्थ को चार राज्यों की जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इससे पहले इस सेक्टर को रणधीर सिंह बेनीवाल देख रहे थे. अब बेनीवाल को सेक्टर-चार का केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, जिसे अब तक डा. लालजी मेधांकर देख रहे थे. मेधांकर अब सेक्टर पांच देखेंगे, जबकि पूर्व विधायक अतर सिंह राव अब सेक्टर छह की जिम्मेदारी संभालेंगे. सेक्टर छह पहले पूर्व विधायक धर्मवीर सिंह के पास था. सेक्टर एक के पूर्व सांसद रामजी गौतम और सेक्टर दो के पूर्व सांसद राजाराम को यथावत रखा गया है.

बसपा प्रमुख ने संगठन की दृष्टि से देश को छह सेक्टर में बांटते हुए हर एक में तीन से चार राज्यों को रखा है. सेक्टर के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर के कार्यों की समीक्षा का दायित्व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को सौंपा गया है. इससे पार्टी के कार्यों की समीक्षा और सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 14, 2025

मैंगो की हर साल फूलने की संभावना नहीं है तो कुछ महीने पहले ही यह काम करें, फसल की पैदावार होगी भारी – उत्तर प्रदेश समाचार

आम के बागवानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि पेड़ों में हर साल नियमित रूप…

Scroll to Top