Uttar Pradesh

आजमगढ़ में प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में की प्रेमिका की हत्या, फिर खुद पर किया जानलेवा हमला



आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर फिल्मी अंदाज में चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं प्रेमी ने खुद पर चाकू से हमला कर अपने आपको भी जख्मी कर लिया. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक जहानागंज थाना क्षेत्र के गोड़सर शाहपुर गांव निवासी धन्नजंय का जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के धरवारा गांव की रहने वाली प्रियंका से प्रेम संबध था. दोनों आए दिन छिप-छिप कर मिला करते थे और एक दिन प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों घर से फरार होकर क्षेत्र के ही एक मंदिर में 5-6 महीने पहले शादी रचा ली और मुम्बई चले गये.प्रेमी धन्नजंय अपनी प्रेमिका को लेकर आज आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा तो इस बात की जानकारी पाकर प्रेमिका के परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गये. इस दौरान प्रेमिका को लेकर परिजन अपने घर जाने लगे तो प्रेमी प्रेमिका के परिजनों से शादी करने का दबाव बनाने लगा, जब प्रेमिका के परिजनो ने शादी करने से इंकार कर दिया तो सनकी प्रेमी ने घातक कदम उठाते हुए चाकू से प्रहार कर प्रेमिका का गला काट दिया और खुद भी आत्महत्या करने के लिए अपने गले से चाकू से काट लिया. इस दौरान प्रेमी प्रेमिका दोनों लहूलूहान हो गये. प्रेमिका के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, इसके पहले ही प्रेमिका ने दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद परिजन अपने पुत्री को लेकर आनन-फानन में घर चले गये तो वहीं प्रेमी को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

आपके शहर से (आजमगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Azamgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 00:03 IST



Source link

You Missed

'टाइगर अभी जिंदा है' बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से होगी शुरू, कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन केस का तार

नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण अलर्ट, कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेंदिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को…

Scroll to Top