Uttar Pradesh

आजमगढ़ में डबल मर्डर से हड़कंप, घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपति की संपत्ति विवाद में हत्या



अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ में घर के बाहर सो रहे वृद्ध दंपति की हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव की है. हत्यारों ने देर रात सोये अवस्था में बुजुर्ग दंपति के सिर पर भारी वस्तु के प्रहार किया जिससे उनकी मौत हो गई. सुबह होने पर घटना का पता चलने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही आईजी व एसपी फारेंसिंक, सर्विलांस, एसओजी व डॉग स्क्वॉयड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य ने दावा किया कि संपत्ति को लेकर वृद्ध दंपति की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें तफ्तीश कर रही हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ सोनकर अपनी पत्नी संतरी के साथ परसहां गांव में रहते थे. रोज की भांति रविवार की रात को भोजन के बाद गर्मी होने के कारण वो दोनों घर के बाहर बिस्तर लगा कर सो गए. देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु के प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. अगली सुबह जब लोग उनके घर के पास से गुजरे तो उन्होंने लहूलुहान हाल में दोनों का शव देखा. दोहरे हत्याकांड की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके कुछ देर बाद आईजी और एसपी फारेंसिक, डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच टीम ने साक्ष्य (सबूत) जुटाये और छानबीन की. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वृद्ध दंपति के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घर के अंदर सब सामान सुरक्षित हैं जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के कारण ही वारदात को अंजाम दिया गया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
.Tags: Azamgarh news, Crime news of up, Double Murder, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 17:43 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top