Uttar Pradesh

आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में होगा अब कैंसर मरीजों का इलाज, नहीं लगाना होगा दूसरे शहरों का चक्कर

Last Updated:August 08, 2025, 16:46 ISTजिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कैंसर डे केयर सेंटर बनाया जाना है इस सुविधा से जिले में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अन्य जिलों में जाकर भटकना नहीं पड़ेगा.अपने जिले में ही रहकर इस बीमारी…और पढ़ेंआजमगढ़: जिले के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक नई सौगात मिलने जा रही है. राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर, आजमगढ़ में अब कैंसर के मरीजों के इलाज की व्यवस्था भी उपलब्ध होने जा रही है. जिला अस्पताल में कैंसर से पीड़ित मरीजों को अब दिल्ली या मुंबई जाकर इलाज नहीं कराना होगा, बल्कि अपने जिले में ही इलाज के साथ-साथ कीमोथेरेपी की भी सुविधा मिलेगी. जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कैंसर डे केयर सेंटर बनाया जाएगा. इस सुविधा से जिले में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अन्य जिलों में जाकर भटकना नहीं पड़ेगा. अपने जिले में ही रहकर इस बीमारी का इलाज संभव हो सकेगा.

कैंसर डे केयर सेंटर का होगा निर्माण

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए जिले में कैंसर डे केयर सेंटर बनाया जाएगा, जहां बायोप्सी से लेकर दवा और कीमोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी में जुट गया है. मेडिकल कॉलेज में जगह चिन्हित करने के बाद यह केंद्र शुरू किया जाएगा. जगह स्वीकृत होने के बाद रोगियों के लिए कैंसर के इलाज की व्यवस्था शुरू की जाएगी. कैंसर डे केयर सेंटर शुरू होने से मरीजों को बनारस, लखनऊ, दिल्ली और मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें अपने जिले में ही सुविधाएं मिलेंगी.

नहीं करनी होगी दिल्ली और मुंबई की भागदौड़

आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कैंसर डे केयर सेंटर के संचालन के लिए शासन से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें मेडिकल कॉलेज में एक स्थान पर कैंसर डे केयर सेंटर बनाया जाना है. स्थान स्वीकृत होने के बाद इसका संचालन शुरू किया जाएगा. जिले में कैंसर डे केयर सेंटर बनने से आजमगढ़ जिले के साथ मंडल के अन्य जिलों मऊ और बलिया के मरीजों को भी इसका फायदा मिलेगा. इसमें बायोप्सी से लेकर कीमोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध होगी.Location :Azamgarh,Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 16:46 ISThomeuttar-pradeshआजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में अब कैंसर मरीजों को मिलेगा इलाज, कीमोथेरेपी की सुविधा 

Source link

You Missed

Scroll to Top