Uttar Pradesh

आजमगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप-ऑटोरिक्शा की भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत, 9 गंभीर रूप से घायल



आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो नौ गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ऑटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. जबकि घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से भागने में कामयाब रहा. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में ले लिया है, तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, ऑटो में सवार सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आजमगढ़ सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने केा आदेश दिया है.
बता दें कि आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी श्यामबहादुर की बहन का घर पवई थाना क्षेत्र के मैगना डेहरी गांव में स्थित है. वह बहन के पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिजनों और रिश्तेदार के साथ मैगना डेहरी गांव गए थे.वहीं, वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार को सभी ऑटोरिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इस बीच दोपहर करीब एक बजे सवारियों से भरा ऑटो फूलपुर क्षेत्र के ऊद्पुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के के नजीदीक पहुंचा, तभी शाहगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार वहीं, इस भीषण हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी भेजा गया. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जिसमें आलिया (8), शाहिल (15) और निर्मला देवी (35) शामिल हैं. जबकि कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें हायर सेंटर ट्रांसफर किया गया है.
बहराहल, पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार पिकअप वाहन की तलाश में जुट गई है. इस हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, Azamgarh Police, Road accidentFIRST PUBLISHED : May 20, 2022, 17:50 IST



Source link

You Missed

Modi wraps up Bihar campaign, hails high turnout as '65-volt jhatka' to opposition
Top StoriesNov 8, 2025

मोदी ने बिहार अभियान का समापन किया, उच्च मतदान को विरोधी दलों के लिए ’65-वोल्ट झटका’ के रूप में प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी विस्तृत अभियान का समापन किया, दावा…

Sharad Pawar backs probe into Mundhwa land deal linked to grandnephew Parth Pawar
Top StoriesNov 8, 2025

शरद पवार ने मुंढवा भूमि सौदे में अपने पोते पर्थ पवार से जुड़े जांच का समर्थन किया

अकोला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हवाले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने…

Scroll to Top