Uttar Pradesh

आजमगढ़ः जहरीली शराब कांड में बाहुबली MLA रमाकांत यादव निकला मास्टरमाइंड, जल्द रिमांड पर लेगी पुलिस



हाइलाइट्सविधानसभा चुनाव के दौरान फरवरी 2022 में हुए जहरीली शराब कांड में बड़ा खुलासा.साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमें में शामिल कर लिया है. आजमगढ़. विधानसभा चुनाव के दौरान फरवरी 2022 में हुए जहरीली शराब कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के विधानसभा क्षेत्र में हुए इस कांड में शराब बाहुबली के भांजे रंगेश के ठेके से जरूर बेची गई थी लेकिन इस कांड का असली खिलाड़ी खुद रमाकांत यादव है. उसी के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था. पुलिस ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमें में शामिल कर लिया है.
अब पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. अब इस मामले में कुल 14 आरोपी बन चुके हैं. इसमें 3 पर गैंगस्टर, तीन पर एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है जबकि तीन के खिलाफ गैंगस्टर की संस्तुति डीएम को भेजी गई है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरन 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब बेची गई थी. जिसके सेवन के बाद मौत का सिलसिला शुरू हो गया था. इस जहरीली शराब कांड में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो कईयों के आंख की रोशनी चली गई थी. वहीं, दर्जनों को कई अन्य तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी थीं.
घटना के अगले ही दिन माहुल से कुछ ही दूरी पर तीन आलीशान मकानों में दवा लाइसेंस के नाम पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस द्वारा किया गया था. जहां से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अहरौला थाने में रंगेश यादव सहित 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रंगेश यादव व दो सगे भाईयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.
पुलिस जल्द कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीटपुलिस यही नहीं रूकी बल्कि गैंगस्टर के तहत आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की. पिछले दिनों तीन अभियुक्तों मो. नईम, मो. फहीम व शाहबाज व रंगेश यादव के खिलाफ रासुका लगाई गई थी. सभी आरोपी जेल में बंद हैं. पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस मामले की विवेचना अभी जारी है. अब इस पूरे खेल में बाहुबली रमाकांत यादव की संलिप्ता की पुष्टि हुई है. इसके बाद रमाकांत का नाम भी मुकदमें में शामिल कर लिया गया है.
रमाकांत यादव के खिलाफ पुख्ता सुबूत- एसपीरमाकांत यादव से पूछताछ के लिए अब पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है. जहरीली शराब कांड में रमाकांत यादव की संलिप्तता पाई गई है. रमाकांत यादव के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं. पुलिस न्यायालय से रिमांड की कोशिश कर रही है. आगे भी अगर इसमें शामिल लोगों का नाम सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, Azamgarh Police, Bahubali Leader, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 16:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top