Uttar Pradesh

आजम खान ने सुरक्षा कारणों से प्रचार नहीं किया, वोटों की अपील

बिहार चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के पीछे की वजह जंगलराज का हवाला दिया है आजम खान ने. उन्होंने सुरक्षा चिंताओं के कारण अकेले जाने को खतरनाक बताया है. अल्पसंख्यकों से वोट न बंटने की अपील की है और लोकतंत्र बचाने पर जोर दिया है. सपा ने उन्हें स्टार प्रचारक सूची में शामिल किया है.

आजम खान ने बिहार विधानसभा चुनावों के प्रचार से दूरी बनाने का खुलासा करते हुए राज्य में व्याप्त ‘जंगलराज’ का जिक्र किया है. एक निजी कार्यक्रम में बोलते हुए आजम खान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा है कि बिना पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के अकेले वहां जाना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने बिहार की जनता से भावुक अपील की है कि कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यकों के वोट बंटने न पाएं, अन्यथा लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान आजम खान ने बिहार चुनावों में न जाने के सवाल पर स्पष्ट शब्दों में कहा है, “वहां जाने के लिए मेरे पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. जो सुरक्षा दी गई थी, वह वाई श्रेणी की दी गई थी. उसके लिए मैंने लिखकर मांगा था कि क्यों दी है, पूरी तरह से दीजिए. वाई के अलावा मैंने कुछ और कहा था. खैर, वो तो पुरानी बात है.” उन्होंने जोर देकर कहा है कि बिहार में जंगलराज का आलम है, जहां अकेले जाना किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं. “उम्मीद करता हूं कि वहां का जंगलराज जल्द खत्म होगा.”

अल्पसंख्यकों का वोट न बंटे आजम खान ने अपने संबोधन को मीडिया के माध्यम से बिहार तक पहुंचाने की बात कही है. उन्होंने कहा है, “आपके माध्यम से भी मेरी बात पहुंचेगी, जैसी मेरे पहुंचने पर होती. कमजोरों और अल्पसंख्यकों का वोट बंटना नहीं चाहिए. मैं बिहार के लोगों से यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारे जिस्म को तक्शीम करना चाहते हो, जो कभी जुड़ ही न सके, तो तुम भी तक्शीम हो जाना. वरना एक साथ रहना, और डेमोक्रेसी को बचा कर रखना. जज्बाती नारों पर मत जाना, किसी के धोखे में मत आना. ये देखो फायदा बंटने में है या एक साथ रहने में.”

सपा के स्तर प्रचारक हैं आजम खान यह बयान बिहार चुनावों के बीच सपा के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जहां अल्पसंख्यक वोटों की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है. आजम खान, जो लंबे समय से कानूनी मुश्किलों का सामना कर चुके हैं, ने अपनी सुरक्षा पर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने पुरानी मांग दोहराते हुए कहा है कि उन्हें वाई श्रेणी से अधिक मजबूत सुरक्षा की जरूरत है, खासकर जब उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा हो. बता दें कि सपा ने हाल ही में बिहार चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें आजम खान का नाम शामिल था.

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top