रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल सिंह दीदार उर्फ साबी के होटल पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया. जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने होटल को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। होटल की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. सपा नेता उज्ज्वल साबी से जिला प्रशासन पहले भी काफी जमीन कब्जा मुक्त करवा चुका है. प्रशासन ने सपा नेता को भू माफिया भी घोषित किया है.कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के कौशल गंज में नैनीताल रोड पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल सिंह दीदार उर्फ साबी का ‘अपना पंजाब’ नाम से होटल था, जो सरकारी जमीन पर बना हुआ था. जिसको प्रशासन ने बुलडोज़र चलवाकर ध्वस्त करवा दिया. प्रशासन की इस कार्यवाही के बारे में बताते हुए एडीशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि उज्जवल सिंह दीदार उर्फ साबी बिलासपुर का माफिया है. इनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जो नैनीताल की ओर जा रहा है उस पर एक होटल अवैध रूप से बना रखा था, जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया.संसार सिंह ने बताया कि इस होटल कि कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. उज्ज्वल सिंह दीदार को भूमफिया भी घोषित किया गया है. इस मामले में आगे अन्य विधिक कार्यवाही जारी है. गौरतलब है कि यूपी में भूमाफियाओं और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. अलग अलग जिलों में प्रशासन का बुलडोजर लगातार गरज रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 07:07 IST
Source link
London-Hyderabad British Airways Flight Gets Bomb Threat, Lands Safely
Hyderabad: Hyderabad-bound British Airways flight from London has received a bomb threat, prompting aerodrome authorities to initiate standard…

