Uttar Pradesh

आजादी के बाद पहली बार AMU में मना दीपोत्सव, 2100 से दीपों से जगमग हुई यूनिवर्सिटी, हुआ जय श्रीराम का जय घोष

Last Updated:October 19, 2025, 23:54 ISTअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एनआरएससी क्लब में आज हिंदू छात्रों द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम दीपावली हर्षोल्लास से मनाई गई. छात्रों ने दीप जलाकर, मिठाई बाँट कर और आतिशबाजी कर दीपावली का कार्यक्रम मनाई. हिंदू छात्रों ने दीपावली का कार्यक्रम के लिए एएमयू प्रशासन से कुछ दिन पूर्व अनुमति मांगी थी.अलीगढ़: आजादी के बाद पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में धूमधाम से दीपावली मनाई गई. यूनिवर्सिटी का एनआरएसी क्लब 2100 दीपों से पहली बार जगमज हुआ. इस दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लड्डू बांटे और आतिशबाजी की. इतना ही नहीं, छात्र-छात्रों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे भी लगाए. साथ ही, एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने हिंदू छात्रों को एनआरसी हॉल में दीपावली उत्सव मनाने की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद आज यानी रविवार 19 अक्टूबर को छात्र-छात्रों ने एनआरसी हॉल में इकट्ठा हुआ. शाम 4:30 बजे तक दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 200 छात्रों क्लब परिसर में पहुंच गए. इसके बाद छात्र-छात्रों ने मिलकर 2100 दीप जलाए.दीपोत्सव के बाद जमकर आतिशबाजी भी हुई. रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से आसमान रोशन हो उठा. इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और 21 किलो मिठाई बाटी. बता दें, पिछले दिनों एएमयू में हिंदू छात्र नेताओं ने मांग उठाई थी कि विश्वविद्यालय परिसर के एनआरएससी क्लब में उन्हें दिवाली मनाने की अनुमति दी जाए, ताकि कैंपस में पढ़ने वाले सभी हिंदू छात्र एक साथ दीपावली मना सकें.

शुरु में तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन तीन दिन बाद प्रशासन ने दीपावली मानें की अनुमति प्रदान कर दी. दरअसल, एएमयू के हिंदू छात्र नेता अखिल कौशल ने वाइस चांसलर के नाम एक पत्र लिखकर दिवाली मनाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जैसे अन्य धर्मों के त्योहारों को सम्मानपूर्वक मनाने की परंपरा है, वैसे ही हिंदू छात्रों को भी अपने धार्मिक पर्व मनाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए.

अखिल कौशल ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद यह पहला अवसर है जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्र दीपावली का उत्सव मनाएंगे. कहा, ‘यह हमारे संघर्ष और संवाद का परिणाम है. जैसे होली मनाने की अनुमति के लिए हमें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी, वैसे ही अब दिवाली के लिए भी हमने अपनी बात रखी और प्रशासन ने इसे स्वीकार किया.’

छात्रों की मांग पर एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा, ‘जो छात्र एनआरएससी क्लब में दिवाली मनाना चाहते हैं, वे 19 अक्टूबर की शाम को वहां अपनी सुविधा अनुसार दिवाली मना सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है. एएमयू में हमेशा से हर त्योहार अपने-अपने ढंग से मनाया जाता रहा है.’ कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सद्भाव बनाए रखना है और सभी छात्रों को उनके धार्मिक अधिकारों का सम्मानपूर्वक पालन करने की स्वतंत्रता देना है.
Rahul Goelमैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ेंमैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :October 19, 2025, 23:54 ISThomeuttar-pradeshआजादी के बाद पहली बार AMU में मना दीपोत्सव, 2100 से दीपों से जगमग हुआ कैंपस

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

इन्हें इस काली रात का इंतजार, कोना पकड़कर करते हैं ऐसा काम, हमारी आपकी रूह कांप जाए, ये तनिक भी नहीं डरते

अमावस्या तंत्र साधना : ऐसा मौका साल में केवल एक बार आता है. कार्तिक माह में पड़ने वाली…

Scroll to Top