रिपोर्ट- नीरज कुमारबस्ती: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती का एक ऐसा नगर पंचायत का वार्ड है जहां आजादी के 78 वर्ष बाद भी अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. आपको बताते चलें कि 21वीं सदी में यह खबर अचंभित कर देने वाली है. बस्ती जनपद में एक ऐसे बदनसीबों का वार्ड है जहां पर आजादी के बाद अभी तक लाइट की सप्लाई नहीं पहुंची है. गोरखपुर से अयोध्या मार्ग पर जाते हुए बस्ती से आगे तहसील हर्रैया पड़ता है जहां से उत्तर की तरफ लगभग 17 किलोमीटर चलने पर बभनान नगर पंचायत स्थित है. बभनान नगर पंचायत में दो बड़े मिल और दो बड़े डिग्री कॉलेज हैं.बभनान नगर पंचायत अपने आप में बस्ती जनपद में एक अहम स्थान रखता है. बभनान बस्ती और गोंडा के बॉर्डर पर पड़ता है. यहीं पर बस्ती जनपद की सबसे बड़ी गन्ना मिल व लिकर मिल स्थापित है और दूसरी तरफ आचार्य नरेंद्र देव डिग्री कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज भी है. इससे तहसील हर्रैया और गौर ब्लॉक के ज्यादातर क्षेत्रवासियों का आना-जाना लगा रहता है.बभनान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 मोहल्ला अंबेडकर नगर “मरवटिया” में आजादी के बाद से ही अभी तक विद्युत सप्लाई की आपूर्ति नहीं हुई है. आश्चर्य की बात तो यह है कि 21वीं सदी में भी इस वार्ड में विद्युत सप्लाई नहीं है. ग्रीष्मकाल में जहां गर्मी 50 डिग्री सेल्सियस का पारा छू लेती है वहीं बिना पंखे, बिना बल्ब के जीवन यापन कितना मुश्किल होगा. इस वार्ड में रहने वाले लोग बच्चों की पढ़ाई से लेकर कई अन्य सुविधाओं से बिजली के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं. वार्ड में रहने वाले लोगों ने बताया कि आजादी के बाद से ही हमारे गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ.7 साल पहले पैसे लेकर लगा दिया मीटर7 साल पहले बिजली विभाग के कुछ लोगों ने ₹300 लेकर इन लोगों को मीटर दे दिया लेकिन, अभी तक बिजली सप्लाई का कुछ अता-पता नहीं है. कई अधिकारी नेता आते हैं आश्वासन देकर चले जाते हैं. आपको बताते चलें कि अधिकारियों एवं कर्मचारी के इस ढुलमुल रवैया के आगे शायद बिजली भी शर्मिंदा होने लगी.क्या कहा अधिकारियों नेविद्युत उपखंड बभनान के एसडीओ उदय प्रताप ने बताया कि हमने एक माह पूर्व ही चार्ज लिया है. इस प्रकरण की जानकारी अभी हुई है. मैं जांच करके उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए मामले के निस्तारण का प्रयास करूंगा.FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 20:31 IST
Accused in Uttarakhand’s LUCC scam summoned in fresh Rs 4.44 crore cheque bounce case in Mumbai
DEHRADUN: Legal pressures are intensifying dramatically for Shabab Hussain, the central figure in the massive Loni Urban Multi…

