उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां आज बिहार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनावी दौरा रहेगा, वहीं सोनभद्र में बिजली कर्मचारी संघ ने कई मांग उठाई हैं। इसके अलावा, सीतापुर से एक बड़ी खबर आई है जहां बारातियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा
बिहार में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनावी दौरा रहेगा। अखिलेश यादव 4 नवंबर को INDIA गठबंधन के समर्थन में तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम रोहतास जिले की दिनारा विधानसभा में होगा, जहां वे गठबंधन प्रत्याशी राजेश यादव के समर्थन में सभा करेंगे। दूसरी जनसभा औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा में अमरेंद्र कुशवाहा के समर्थन में होगी। दिन का आखिरी कार्यक्रम बोधगया विधानसभा में होगा, जहां अखिलेश यादव कुमार सर्वजीत पासवान के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीतापुर में बारातियों पर ग्रामीणों का हमला
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भेथरा बाजार पुलिया के पास बारातियों और ग्रामीणों के बीच रास्ता पूछने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बारातियों पर हमला कर दिया। मारपीट में चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, जो शादी समारोह में सीतापुर आया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सोनभद्र में बिजली कर्मचारी संघ की मांगें
सोनभद्र में उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ने मजदूरों और कर्मचारियों के हित में कई अहम मांगें उठाईं। संघ ने 60 हजार रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती निकालने और संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की। साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, परियोजनाओं में स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति, स्कूलों को निगम प्रबंधन के अधीन रखने और कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत करवाने की भी मांग की गई। संघ का 51वां अधिवेशन 6, 7 और 8 नवंबर को ओबरा में आयोजित होगा।
इन खबरों के अलावा, हम आपको बरेली, गाजियाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, संभल, गाजीपुर, प्रयागराज, अयोध्या और रायबरेली जैसे शहरों से जुड़ी पल-पल की खबरें प्रदान करेंगे।

