[ad_1]

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे जहां हवाई अड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनकी अगवानी करेंगे. पीएम मोदी तकरीबन पांच घंटे काशी में रहेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले विश्व टीबी दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ (One World TB Submit) पर आधारित तीन दिवसीय कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे.

टीबी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को भी संबोधित करेंगे. वह देशभर में संक्षिप्त टीबी रोकथाम उपचार (टीपीटी) की आधिकारिक शुरुआत के रूप में टीबी मुक्त पंचायत समेत अनेक परियोजनाओं और क्षयरोग के लिए एक परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल का आरंभ करेंगे. वह इस मौके पर भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 भी जारी करेंगे.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किया जाएगा सम्मानितप्रधानमंत्री इस बीमारी को समाप्त करने की दिशा में योगदान के लिए चयनित राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं जिलों को सम्मानित भी करेंगे. पीएम मोदी ने मार्च 2018 में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘एंड (समाप्त) टीबी’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षयरोग से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को निर्धारित समय से पांच वर्ष पूर्व 2025 तक हासिल करने का आह्वान किया था.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में मौसम का कहर: टेंट सिटी में भारी तबाही, आंधी में उड़े कई लक्जरी विला, बुकिंग बन्द

नवरात्र में मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने इस खास अंगवस्त्र से होगा पीएम मोदी का स्वागत, देंखे तस्वीर

BHU में अनजाने वायरस का कहर, 50 स्टूडेंट्स की जिंदगी में छाया अंधेरा, परीक्षा भी रद्द

Varanasi News: महंगे काॅन्वेंट स्कूलों को टक्कर देने दो और स्मार्ट स्कूल तैयार; PM MODI देंगे सौगात

Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती में यूपी वालों का दिखा दम, इस जिले से आए सबसे ज्यादा आवेदन

देश की वो जगह जहां प्राण त्यागने पहुंचते हैं लोग, फिर करते हैं मरने का इंतजार

बनारसी बुनकर ने साड़ी पर उकेरा PM मोदी और मां हीराबेन का प्रेम, भावुक हुए लोग

World TB Day: ये हैं वाराणसी के ‘टीबी’ मैन, पीएम मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Gold Rate in Varanasi: नवरात्रि में सोना धड़ाम, चांदी भी फिसली, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

भोजपुरी में पढ़ें – चारों ओरि नवरात्रे नियर खुशी

उत्तर प्रदेश

बता दें ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ इन लक्ष्यों पर और विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगी जहां देश अपने उद्देश्यों की प्राप्ति की ओर बढ़ रहा है.

1,780 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगातपीएम मोदी ने पिछले नौ साल में वाराणसी का कायाकल्प करने और शहर में तथा आसपास रहने वाले लोगों का जीवन सुलभ बनाने पर विशेष ध्यान दिया है. वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 1,780 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे की आधारशिला भी रखेंगे. परियोजना की अनुमानित लागत करीब 645 करोड़ रुपये आएगी. रोपवे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी जिसमें पांच स्टेशन होंगे. इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों के लिए आवाजाही आसान होगी.

प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी के जलमल शोधन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे जिसका निर्माण 300 करोड़ रुपये से अधिक लागत से किया जाएगा. वह खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिससे 63 पंचायत के तीन लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा. ग्रामीण पेयजल प्रणाली को और मजबूत करने के क्रम में मोदी इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: PM modi in Varanasi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 05:00 IST

[ad_2]

Source link