Sports

आज के मैच से टीम इंडिया से हर हाल में OUT होगा ये प्लेयर, कैप्टन रोहित का तोड़ा भरोसा



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज शाम 7 बजे से तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत अगर दूसरा टी20 मैच भी जीत लेता है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. भले ही टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में जीत मिली, लेकिन एक खिलाड़ी का आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में बाहर होना पक्का है. इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा खुद प्लेइंग 11 से बाहर करेंगे. 
आज के मैच में टीम इंडिया से हर हाल में बाहर होगा ये खिलाड़ी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन 42 गेंदों में 35 रनों की बेहद धीमी पारी खेली, जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है. ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन की छुट्टी कर देंगे और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देंगे.
कप्तान रोहित का तोड़ दिया भरोसा
ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर प्रभावित नहीं किया है. ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया है. ईशान किशन ने 42 गेंदों में 35 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखेंगे. ईशान किशन को ओपनिंग में मौका नहीं दिया जाएगा. दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का ओपनिंग के लिए उतरना तय है.
ये प्लेयर बनेगा रोहित शर्मा का नया ओपनिंग जोड़ीदार
BCCI बड़ा पैंतरा खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि केएल राहुल बाहर हैं. ऐसे में हमारे पास विकल्प के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं. 
बहुत खतरनाक है ये बल्लेबाज 
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में खेलते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल आईपीएल में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए थे. 
लगातार 4 मैच में 4 शतक
ऋतुजराज गायकवाड़ ने पिछले साल विजय हजारे टूर्नामेंट में लगातार 4 मैचों में 4 शतक लगाकर अच्छे फॉर्म में होने का संकेत दिया था. ऋतुजराज गायकवाड़ की इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतारा जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल 
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)  
भारत की T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव.



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Scroll to Top