Aaj ka Vrishabha Rashifal 22 July 2025 : वृषभ राशि वालों की मैरिड लाइफ में रहेगी आज खटपट, बचाएगा चमेली का तेल – Uttar Pradesh News

admin

मकर समेत 5 राशियों को अचानक होगा बड़ा धन लाभ! पढ़ें आज का राशिफल

Last Updated:July 22, 2025, 04:31 ISTAaj ka Vrishabh Rashifal 22 July : आज सावन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. मृगशीर्षा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. आज का दिन खट्टा-मीठा रहेगा. आइये ज्योतिषी से पूरा राशिफल जानते हैं.वाराणसी. ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 22 जुलाई को सावन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन मृगशीर्षा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा वृषभ राशि से मिथुन राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषी पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वाले के लिए कुछ मायनों में अच्छा और कुछ मायनों में खराब हो सकता है. आज आप अगर किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है. आज आपको आर्थिक लेनदेन को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रमोशन के योगवृषभ राशि के जो जातक बिजनेस कर रहे हैं, आज उनके लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको किसी को भी पैसा उधार देने से बचना चाहिए. बात नौकरी करें तो आज आपका दिन शानदार रहेगा. आज आपको नई नौकरी भी मिल सकती है. आपके प्रमोशन के योग भी दिखाई दे रहे हैं. आज आप ऑफिस में अपने बोल्ड फैसलों से बॉस को खुश कर सकते हैं. आज आप म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करें. इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है.

कैलाश पर्वत नहीं अमेठी के इस मंदिर में बैठे हैं शिव-पर्वती, आने भर से टल जाती है अकाल मौत

लव लाइफ में क्यावृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज खुशहाली चलकर आएगी. आज आपके पुराने झगड़े पर विराम लग सकता है. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे. शादीशुदा लोगों के जीवन में थोड़ा मनमुटाव हो सकता है, जिसके कारण आप मानसिक रूप से थोड़ा तनाव में भी रहेंगे. आज आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 5 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातकों को किसी हनुमान मंदिर में चमेली के तेल और सिंदूर से हनुमान जी का लेपन करें. इससे आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroवृषभ राशि वालों की मैरिड लाइफ में रहेगी आज खटपट, बचाएगा चमेली का तेल

Source link